अक्सर पुराने फोन की स्पीड काफी धीमी हो जाती है क्योंकि उसमें बहुत सारे फाइल्स एकत्रित हो जाते हैं डिवाइस फुल हो जाने के कारण धीरे काम करने लगता है, इस वजह से फोन की स्पीड कम होना आम बात है।
जब फोन की स्पीड कम हो जाती है तो ऐप्स को ओपन होने में समय लगता है। डिवाइस हैंग होने लगता है, ऐसे में मल्टीटास्किंग कर पाना मुश्किल हो जाता है। अगर फोन कुछ साल पुराना है तो उसमें ये समस्या अक्सर देखने को मिलेगी, आपके पास भी कोई पुराना फोन है जो धीरे काम करता है ऐप्स चलते हुए अटक जाते हैं तो यहां उसका सोल्यूशन बताया गया है जिसे आजमाने के बाद आप धीमे फोन को तेज कर सकते हैं।
पुराने फोन की स्पीड बढ़ाएं इन 5 आसान तरीकों से
नए मोबाइल फोन की स्पीड काफी अच्छी रहती है लेकिन जब वह पुराना होने लगता है तो वह धीमा हो जाता है और फिर अटकने लगता है, जिससे फोन यूज करने में दिक्कतें आती है कई बार तो फोन पूरी तरह अटक जाता है, ऐसे समय को ठीक करने के लिए आपको कुछ तरीके बता रहे हैं इन्हें ट्राई करके देखें और पुराने फोन की स्पीड बढ़ाएं।
1. अनावश्यक ऐप्स और डेटा हटाएं
पहला तरीका तो यही है कि आप मोबाइल में उन ऐप्स को हटा दें जो आपके काम के नहीं या जिनका आप इस्तेमाल ही नहीं करते, क्योंकि उन्हें इंस्टॉल करके रखने का कोई फायदा नहीं उल्टा इनसे डिवाइस पर लोड पड़ेगा।
- जिस ऐप का आप इस्तेमाल नहीं करते उसको अनइंस्टॉल करने या हटाने के लिए आपको उस ऐप पर लॉन्ग टैप करना है।
- App info पर टैप करना है।
- उसके बाद Uninstall पर टैप करना है और ok कर दें ऐप अनइंस्टॉल हो जाएगा।
आपको मोबाइल में उतने ही ऐप्स को रखना चाहिए जो काम के हैं अगर बिना काम के ऐप को भी रखेंगे तो बिना काम के ये बैकग्राउंड में चलते रहेंगे और डिवाइस को धीरे करेंगे। जब आप सारे अनावश्यक ऐप को हटा देंगे तो फोन में स्पेस बचेगा, डिवाइस अच्छे से काम करने लगेगा।
2. लाइटवेट ऐप्स और फीचर्स का उपयोग करें
यदि आपने हैवी ऐप्स इंस्टॉल किया है तो ये प्रोसेसर पर लोड डालते हैं और डिवाइस को काफी स्लो कर देते हैं इसलिए आपके फोन में जो भी ऐप्स इंस्टॉल हैं, अगर उन ऐप्स का लाइट वर्जन उपलब्ध है तो उसका उपयोग करें। अगर सोशल मीडिया का यूज करते हैं, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप का यूज करते हैं तो इनका लाइट वर्जन का इस्तेमाल करें, इससे डिवाइस पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और डिवाइस बिना अटके चलेगा।
3. ऑटोमेटिक ऐप अपडेट को डिसेबल करें
अगर ऑटोमेटिक ऐप अपडेट इनेबल है तो बैकग्राउंड में ऐप अपडेट होते रहेंगे, ऐप्स अपडेट होने के कारण उन एप्लीकेशन का MB भी बढ़ जाएगा और एप्लीकेशन का MB बढ़ने से प्रोसेसर पर लोड भी बढ़ेगा इसलिए आपको ऑटोमेटिक ऐप अपडेट को बंद कर देना चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
- गूगल प्ले स्टोर में जाए।
- वहां प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- सेटिंग्स पर टैप करें।
- नेटवर्क प्रेफरेंस पर टैप करें।
- Auto-Update Apps पर टैप करें।
- उसके बाद Don’t Auto-Update Apps पर टैप करें।
4. लाइव वॉलपेपर और हैवी थीम्स हटा दें
अगर आप मोबाइल में Live Wallpapers सेट करते हैं तो उसे हटा दे और उसके जगह किसी सिंपल इमेज को वॉलपेपर बनाएं। मोबाइल का लुक cool बनाने के लिए अगर कोई थीम इंस्टॉल किए हैं तो उसे भी हटा दें। ये लुक तो बेहतर बना देते हैं लेकिन फोन का परफॉर्मेस घटा देते हैं।
थीम के चलते भी फोन हैंग होने लगता है। बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए आपको मोबाइल में साधारण वॉलपेपर और डिफ़ॉल्ट थीम का उपयोग करना चाहिए।
आप फोन सेटिंग्स में जाकर Animation effect को भी बंद कर सकते हैं क्योंकि एनीमेशन को लोड होने में भी थोड़ा समय लगता है अगर एनीमेशन इफेक्ट ऑफ रहेंगे तो आप महसूस करेंगे कि ऐप पर टैप करते ही ऐप तुरंत ओपन हो रहा है।
5. फोन को Factory Reset करें
फोन अगर बहुत धीमा हो गया है और स्पीड बढ़ाना है तो आप फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं मतलब फॉर्मेट कर सकते हैं इससे फोन स्टोरेज खाली हो जाएगा, फोन से सारे फाइल्स डिलीट हो जाएंगे और फोन एकदम नया जैसा हो जायेगा।
रिसेट करने से पहले डेटा का बैकअप कैसे लें
जब फोन रीसेट करते हैं तो सारा डेटा (इमेज, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट फाइल्स) डिलीट हो जाते हैं इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके महत्वपूर्ण डेटा डिलीट न हो और सुरक्षित रहे तो उसका बैकअप जरूर लें।
- डेटा का बैकअप लेने के लिए मोबाइल को USB केबल की मदद से कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
- फोन में File Transfer मोड चुनें।
- अब मोबाइल के सभी Folders कंप्यूटर में दिखेंगे।
- सभी Folders को सिलेक्ट (Ctrl A) करें।
- उसके बाद कॉपी (Ctrl C) करें।
- कंप्यूटर पर This pc में जाए। किसी भी ड्राइव को ओपन करें उसके बाद फोल्डर्स को जहां पेस्ट करना चाहते हैं उस जगह जाकर पेस्ट (Ctrl V) कर दें।
- सभी फोल्डर्स कंप्यूटर में कॉपी हो जाएंगे, उसके बाद आप फोन रीसेट कर सकते हैं।
फोन को रीसेट करें
- फोन Settings पर जाएं।
- Additional Settings पर टैप करें।
- Backup and Reset पर टैप करें।
- Erase all data (factory reset) पर टैप करें।
- फिर से Erase all data वाले ऑप्शन पर टैप करें और फोन का पासवर्ड enter करें।
- पासवर्ड इंटर करने के बाद फोन अपने आप रिसेट होकर रीस्टार्ट हो जाएगा।