मोबाइल का इस्तेमाल तो हम सब करते हैं आज यह हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। मोबाइल के स्पीकर में पानी चला जाना एक आम समस्या है खासकर अगर बरसात का मौसम है और आप फ़ोन हाथ में लेके कही जा रहे हैं और अचानक बरसात हो गई तो फ़ोन भीगने से, या गलती से पानी में फ़ोन गिरने से स्पीकर में पानी जा सकता है।
अगर स्पीकर में पानी चला गया तो इससे फ़ोन में साउंड साफ़ सुनाई नहीं देगा कॉल में अच्छे से बातचीत नहीं होगी क्योंकि साउंड की क्वालिटी खराब हो जाती है स्पीकर में पानी चले जाने से। स्पीकर में अधिक पानी चले जाने से स्पीकर खराब भी हो सकता है लेकिन अगर सही समय पर सही कदम उठाया जाये तो स्पीकर से पानी को निकला जा सकता है और स्पीकर को नुकसान से बचाया सकता है। इस लेख में आपको आसान और प्रभावी तरीके बताये गए हैं इन्हें आजमाए और स्पीकर से पानी निकालें।
फोन के स्पीकर में पानी चला जाए तो कैसे निकाले?
स्पीकर में पानी चले जाने से साउंड क्वालिटी बिगड़ सकती है इतना ही नहीं इससे डिवाइस में शार्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है इसलिए फ़ोन में कभी पानी चला जाये तो आपको तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए और मोबाइल को सुरक्षित करने पर विचार करना चाहिए।
1. फोन को बंद करके हवा में सुखाएं
अगर फोन में पानी चला जाए और डिवाइस ऑन रहे तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है और फोन बिगड़ सकता है इस तरह के नुकसान से फोन को बचाने के लिए उसे तुरंत बंद (switch off) कर दें। उसके बाद फोन को हवा में सुखाएं कुछ घंटों के लिए। पानी को सुखाने के लिए फैन चालू कर सकते हैं। फोन को जब हवा में रखें तो स्पीकर को नीचे तरफ रखे ताकि पानी धीरे धीरे करके स्पीकर से बाहर आता रहे और हवा से सूखता रहे।
2. झटके से स्पीकर से पानी निकालने की कोशिश करें
हलके झटके से स्पीकर से पानी निकालने की कोशिश करें अगर थोड़ा ही पानी स्पीकर में गया है तो कई बार फ़ोन में झटका पड़ने से पानी निकल जाता है और साउंड में सुधार आने लगता है। इसके बाद अगर थोड़ा बहुत पानी बच जाये तो बस थोड़ी देर धुप में फ़ोन को रखे इससे बचा हुआ पानी भी सूख जायेगा और स्पीकर सही काम करेगा।
ध्यान रखे :- जब फ़ोन के स्पीकर में पानी चला गया हो तब ही ये तरीका अपनाये, अगर पूरे डिवाइस में ज्यादा ही पानी चला गया है तो ज्यादा झटके न दे क्योंकि इससे पानी फ़ोन के उन हिस्सों में भी जा सकता है जहाँ का हिस्सा सूखा हुआ था। झटके देने वाला तरीका तभी आजमाए जब केवल स्पीकर के पास पानी (पानी की बूँदें) हो।
3. वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल
एक छोटे वैक्यूम क्लीनर का उपयोग कर सकते हैं। इस्तेमाल से पहले उसे अच्छे से साफ कर लें और इसे स्पीकर के सामने रखें ताकि पानी निकल पाए। ये तरीका आजमाने के बाद आप ध्वनि बजाकर सुनें कि क्या आवाज स्पष्ट आ रहा है अगर साउंड क्लियर नहीं आ रहा तो आपको स्पीकर में फूंक मारकर देखे इससे भी स्पीकर का पानी निकल सकता है।
4. Mobile से पानी निकालने वाला Sound Play करें
एक बढ़िया तरीका यह भी है की आप मोबाइल से पानी निकालने वाला ऑडियो या साउंड प्ले कर सकते हैं जो स्पीकर के पानी को निकाल सके। आप एक वेबसाइट का इस्तेमाल करके साउंड को प्ले कर सकते हैं और फ़ोन स्पीकर से पानी निकाल सकते हैं।
- इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए गूगल क्रोम पर जाये और Fix My Speakers लिखकर सर्च करें।
- जो पहले वाला link होगा उस पर क्लिक करें और fixmyspeakers.com पर visit करें।
- वेबसाइट खुल जाएगी वहां आपको एक बटन दिखाई देगा उस पर Tap कर दें।
- उसके बाद यह वेबसाइट ऐसी sound play करेगी जिससे फ़ोन स्पीकर से पानी निकलने लगेगा।
इस वेबसाइट का use करना आपको surprising लग सकता है क्योंकि यह वेबसाइट वाकई काम करती है और मोबाइल स्पीकर से पानी को निकाल सकती है, एक बार इसे try करके देख सकते हैं।
5. Speaker Cleaner App का यूज करें
आप प्ले स्टोर से Speaker Cleaner App इनस्टॉल कर सकते हैं इसमें आपको फ़ोन वाइब्रेशन का ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके फ़ोन को वाइब्रेट कर सकते हैं इससे चार्जिंग पोर्ट, हैडफ़ोन जैक पोर्ट और स्पीकर वाले हिस्से से धीरे – धीरे करके पानी निकलने लगेगा।
गूगल प्ले स्टोर में अलग-अलग एप्लीकेशन मिल जायेंगे कुछ ऐप्स की लिस्ट नीचे दिए गए हैं इन्हें इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं:
- Speaker cleaner – Remove water
- Speaker cleaner – Volume booster
- Speaker cleaner Water remover
- Speaker cleaner – Water eject
- Speaker cleaner Water ejector
इन्हें भी पढ़ें –
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें – 5 आसान तरीके जो आपके काम आएंगे
- Mobile में Call Recording कैसे बंद करें?
निष्कर्ष
अगर Mobile speaker में पानी चला जाये तो आपको क्या करना है इसके बारे में आपको इस लेख में बताया गया है, सबसे पहले तो मोबाइल को ऑफ कर देना है क्योंकि मोबाइल में पानी चले जाने से शार्ट सर्किट हो सकता है और फ़ोन खराब हो सकता है। फ़ोन के स्पीकर से पानी निकालने के लिए आपको क्या करना है इसके बारे में जो इस लेख में जो बातें बताई गई है उन्हें फॉलो करके देखें। यदि इन तरीकों से भी फ़ोन के स्पीकर से पानी नहीं निकल रहा तो मोबाइल को सर्विस सेण्टर में दिखा सकते हैं।