मोबाइल स्क्रीन लॉक कैसे हटाएं? | Mobile Ka Lock Kaise Hataye – Step-by-Step Guide

मोबाइल स्क्रीन लॉक इसलिए किया जाता है ताकि कोई व्यक्ति आपके फ़ोन को अनलॉक करके आपके पर्सनल डेटा न देख पाए। यह जरूरी भी है क्योंकि हम चाहते हैं की मोबाइल में मौजूद सभी डेटा सुरक्षित रहे। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न होती है जब हम इसे बंद करना या हटाना चाहते हैं।

आमतौर पर पासवर्ड भूल जाने की समस्या ऐसी है जिसके वजह से फ़ोन को फिर से अनलॉक करने में बहुत दिक्कत हो जाती है कई लोग इसी वजह से पासवर्ड नहीं लगाते और उनके फ़ोन में पासवर्ड लगाया हुआ भी है तो उसे हटाना चाहते हैं तो यह लेख उन्हीं के लिए है। इस आर्टिकल में आप मोबाइल स्क्रीन लॉक कैसे हटाएं? (mobile ka lock kaise hataye) के बारे में जानेंगे।

मोबाइल का स्क्रीन लॉक कैसे हटाएं?

Mobile Screen Lock Kaise Hataye
Mobile Screen Lock Kaise Hataye

यह बहुत आसान है आपके पास जिस भी कंपनी का फ़ोन है आपको यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है, सभी मोबाइल्स में लगभग इसी तरह से screen lock password को हटा सकते हैं।

1. मोबाइल के Settings में जाये

  • सबसे पहले मोबाइल फ़ोन के सेटिंग्स पर जाये। सेटिंग्स में जाने के लिए आपको पहले ऐप मेनू में जाना होगा वहां पर इनस्टॉल किये गए सभी ऐप्स नजर आएंगे आपको वहां पर सेटिंग्स वाला icon ढूँढना होगा और उस पर tap करना होगा, सेटिंग्स ओपन हो जायेगा।

2. Password and Biometrics पर जाये

  • सेटिंग्स में जाने के बाद Password and Biometrics के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वहां आपको मोबाइल लॉक के लिए अलग-अलग विकल्प दिखेंगे जैसे – Lock screen password, Fingerprint, Add Face, etc.

3. लॉक स्क्रीन पासवर्ड को हटाएँ या बंद करें

पासवर्ड को हटाने से पहले आपको यह देखना होगा की आपके मोबाइल में किस प्रकार का पासवर्ड लगा हुआ है मतलब क्या आपके मोबाइल में number या PIN वाला पासवर्ड सेट है?, Pattern Lock Set है, Alphanumeric पासवर्ड सेट है, Fingerprint Lock सेट है या Face Unlock वाला पासवर्ड लगाया हुआ है, आपको उसी अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पासवर्ड ऑफ करना होगा।

उदाहरण (Example)

समझने के लिए नीचे दिए गए उदहारण देखें:

PIN Password Off करें –
  • अगर फ़ोन में पिन वाला पासवर्ड लगाया गया है तो Lock Screen Password पर क्लिक करें।
  • अब मोबाइल का जो पासवर्ड है उसे enter करें।
  • Turn off password पर क्लिक करें।
  • Disable पर क्लिक करें और पासवर्ड को बंद करें।
Fingerprint Password Off करें
  • Settings > Password and biometrics में जाकर Fingerprint ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके फ़ोन में का जो भी पासवर्ड है उसे एंटर करें ।
  • उसके बाद वहां पर Finger 1 का लिखा हुआ होगा और सामने Delete का icon होगा उस पर क्लिक करें।
  • कन्फर्म करते हुए फिर से Delete पर क्लिक करें। Fingerprint पासवर्ड off हो जायेगा।
Face Unlock Disable (off) करें –
  • अपने मोबाइल की Settings पर जाएं।
  • Passwords & Security या Password and biometrics का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • Face Unlock के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपने जो पासवर्ड सेट किया है उसे enter करें।
  • यहां Disable या Turn Off का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करके Face Unlock को off कर दें।

यदि सेटिंग्स (options) नहीं मिल रही हों:

  • मोबाइल के सेटिंग्स में जाएं और वहां पर सर्च बार में “Face Unlock” टाइप करके सर्च करें और सीधे उस ऑप्शन तक पहुंचें।
  • इसी तरह से आप सेटिंग्स में जो सर्च बार होता है, वहां पर किसी भी ऑप्शन को ढूंढने के लिए बस उसका नाम टाइप कर सकते हैं और डायरेक्ट उस विकल्प तक पहुंच सकते हैं।

Conclusion

अगर आप मोबाइल में जो पासवर्ड लगाया हुआ है उसे बंद करना चाहते हैं ताकि बार-बार पासवर्ड enter करना ना पड़ें और सीधा फोन अनलॉक हो जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। क्योंकि यहां बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप मोबाइल का स्क्रीन लॉक हटा सकते हैं।

Leave a Comment