स्मार्टफोन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम अपने आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। कभी-कभी हमें मोबाइल में स्क्रीन को रिकॉर्ड करना पड़ता है तो अगर ऐसे में आपको मालूम न हो कि Mobile me Screen Recording kaise kare तो रिकॉर्ड करने के लिए सेटिंग्स में फीचर ढूंढना पड़ता है। आपको यहां पर बहुत आसान सा स्टेप्स बता रहा हूं इस तरीके से आप अपने किसी भी स्मार्टफोन का स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं।
मोबाइल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करें?
दोस्तों कई बार हमें स्क्रीन रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ जाती है, यह बहुत आसान है अगर आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करना है तो यहां पर उसका तरीका बताया गया है।
- ऐप मेन्यू में जाए और वहां पर सेटिंग्स आइकन पर टैप कर दें इससे सेटिंग्स ओपन हो जायेगा।
- वहां पर Convenience Tools खोजे और उस पर टैप करें।
- आपको Convenience Tools के अंदर Screen Recording का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप कर दें।
- वहां Video resolution (1080p, 720p, 480p) सेट कर सकते हैं।
मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्ड करना –
- अगर आपके मोबाइल स्क्रीन में स्मार्ट साइडबार का ऑप्शन है तो आपको उस पर टैप करके स्लाइड करना है।
- आपके सामने अलग-अलग ऑप्शन या icon आ जाएंगे उनमें से screen recording वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब स्क्रीन में पॉपअप आ जाएगा आपको उसमें Red बटन दिखेगा जो रिकॉर्डिंग बटन होता है उस पर टैप करें रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी।
- उसके बाद मोबाइल स्क्रीन में जो भी एक्टिविटी होंगे वो रिकॉर्ड होता जायेगा, जब आपको रिकॉर्डिंग स्टॉप या बंद करना हो तो फिर से उसी Red बटन पर टैप करके रिकॉर्डिंग स्टॉप कर सकते हैं।
- आपका स्क्रीन रिकॉर्ड हो जाएगा, उसे देखना चाहते हैं तो गैलरी में जाए वहां वीडियो दिख जाएगा प्ले करके देख सकते हैं।