मोबाइल फोन में आजकल कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर उपलब्ध रहता है जिसके द्वारा कॉल को रिकॉर्ड कर पाना संभव हो जाता है किंतु कई बार कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को लंबे समय तक ऑन रखने से धीरे-धीरे करके कॉल रिकॉर्डिंग का ऑडियो फाइल हमारे फोन के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर होते रहता है और फिर एक टाइम ऐसा आता है की मोबाइल स्टोरेज पूरी तरह फुल हो जाता है, जिसके वजह से मोबाइल हैंग होने लगता है और फोन का परफॉर्मेंस घट जाता है।
अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर देंगे तो आपके स्टोरेज में ऑडियो फाइल क्रिएट नहीं होगा और फोन में पर्याप्त स्पेस रहेगा जिससे लोड नहीं पड़ेगा और फोन फास्ट काम करेगा।
आप कॉल रिकॉर्डिंग को कई कारणों से बंद कर सकते हैं, यदि आप चाहते हैं की फोन में कॉल रिकॉर्डिंग ना हो तो आप इसे जब चाहें तब बंद कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने इसके बारे में बहुत आसान शब्दो में बताया हुआ है।
कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कैसे करें – Call Recording kaise band kare
मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने का मैं जो तरीका बताने वाला हूं लगभग इसी प्रकार से आप सभी एंड्राइड मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर सकते हैं यह तरीका बेहद आसान है जिसके लिए आप कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता है:
- Step 1: अपने मोबाइल में डायल वाले आइकॉन पर टैप करें। जिसमें से आप नंबर डायल करके कॉल करते हैं उस ऐप पर टैप करना है।
- Step 2: वहां पर आपको उपर की तरफ एक मेन्यू दिखेगा अथवा 3 डॉट्स नजर आएगा आप उस पर टैप करना होगा।
- Step 3: आपके सामने दो विकल्प आ जायेंगे जिनमें से आपको Settings वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
- Step 4: अब आपके सामने अलग-अलग ऑप्शन आ जायेंगे आपको स्क्रॉल करके थोड़ा नीचे आना है वहां पर आपको Call Settings का सेक्शन नजर आएगा, जहां पर Call Recording का ऑप्शन होगा उस पर टैप कर दें।
- Step 5: अब वहां पर आपको Record all calls का ऑप्शन दिखेगा, यदि यह ऑन (enable) है तो आपके मोबाइल पर आने वाले सभी calls automatically record होने लगेंगे, अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करना चाहते हैं तो Record all calls ऑप्शन पर टैप करके इसको off कर दें। अब आपके फोन में call recording बंद हो जायेगा।
मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे देखें?
अगर आप वह सारी कॉल रिकॉर्डिंग को देखना चाहते हैं की वह कौन से फाइल में स्टोर होती रहती है तो उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले मोबाइल में File manager को open करें।
- फाइल मैनेजर में आपको अलग-अलग folders दिखेंगे जिसमें से आपको Recordings वाले folder पर टैप करना है।
- वहां पर Call Recordings के नाम से एक और फोल्डर दिखेगा उस पर टैप करें।
- अब आपको कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो फाइल दिख जायेगी।
कॉल रिकॉर्डिंग कैसे सुनें?
- स्मार्टफोन में रिकॉर्ड हुए कॉल्स को सुनने के लिए आप Music App को ओपन कर सकते हैं क्योंकि फोन में डाउनलोड किए गए audio file उसी आप में नजर आ जाता है तो कॉल रिकॉर्डिंग वाला audio file भी उसमें नजर आ जायेगा, जिस पर टैप करके उसे play करके सुन सकते हैं।
- दूसरा तरीका है मोबाइल के फाइल मैनेजर ऐप पर जाएं और वहां Recordings Folder को ओपन करें और फिर call recording वाले फोल्डर में जाएं, वहां call recording की लिस्ट आ जायेगी आपको जिस रिकॉर्डिंग को सुनना है उस पर टैप करें वह play हो जायेगा।
मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे हटाए – How to Delete Call Recording?
यदि आपके मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर ओं था तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल डिवाइस में बहुत सारे कॉल्स रिकॉर्ड हुए होंगे जो ऑडियो फाइल के रूप में मोबाइल के स्टोरेज में पड़े होंगे, यदि आप उन्हें हटाना या डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे बताया गया आसान से स्टेप को फॉलो करें:
- Step 1: आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर फाइल मैनेजर में जाना होगा। आपको ऐप मेन्यू में जाकर file manager नाम से एक app होगा उस पर टैप करना होगा जिससे फाइल मैनेजर open हो जायेगा।
- Step 2: फाइल मैनेजर ओपन करने के बाद आपको वहां पर अलग-अलग folders नजर आएंगे, आपको वहां पर Recordings वाले फोल्डर पर जाना होगा।
- Step 3: Recordings फोल्डर में आपको call recording पर टैप करना होगा जहां पर आपको रिकॉर्ड हुई सभी कॉल्स की लिस्ट नजर आएगी जो audio format में होगी।
- Step 4: आप जिस कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट करना चाहते हैं उस पर long टैप करें और स्क्रीन में नीचे जो Delete का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर टैप करें और दुबारा डिलीट पर टैप करें।
- Step 5: इसी प्रकार, यदि आप कॉल रिकॉर्डिंग को एक साथ डिलीट करना चाहते हैं तो पहले किसी भी कॉल रिकॉर्डिंग पर long टैप करें, जिससे वह select हो जायेगा, पूरी फाइल को select करने के लिए उपर में जो box दिख रहा है उस पर टैप (✓) करें इससे पूरी रिकॉर्डिंग फाइल्स सिलेक्ट हो जायेगी अब नीचे जो डिलीट का ऑप्शन है उस पर टैप करें और कन्फर्म करने के लिए दुबारा डिलीट पर टैप कर दें इससे सभी कॉल रिकॉर्डिंग एक साथ डिलीट हो जायेगी।
FAQs –
Ans: हाँ, अगर आपने पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग को डिलीट नहीं किया है तो वह आपके फोन पर सुरक्षित रहेंगे। आप उसे जब चाहे तब डिलीट कर सकते हैं।
Ans: हां, आपको कई स्मार्टफोन में यह विकल्प देखने को मिलता है कि आप किसी विशेष नंबर (Specific number) के लिए कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर सकते हैं।
Ans: बिल्कुल, आप जब चाहे तब कॉल रिकॉर्डिंग को चालू कर सकते हैं।
Ans: नहीं, कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कोई विशेष ऐप इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि स्मार्टफोन के सेटिंग्स में ही आपको कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने का विकल्प मिल जाता है। हालांकि आप चाहे तो थर्ड पार्टी एप्स का उपयोग करके भी कॉल रिकॉर्डिंग बंद कर सकते हैं।
Ans: Mobile में जितने भी कॉल्स रिकॉर्ड होते हैं वह file manager के “Recordings” folder में जाते हैं, और वहीं save होते रहते हैं, अगर आपको उसे सुनना हो तो Recordings फोल्डर में जाना होगा।