यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप बड़ी ही आसानी से उसमें हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं परंतु क्या हो यदि आपसे कहा जाए आपको मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करनी है तो आप क्या करेंगे? सुनने में तो यह थोड़ा मुश्किल टास्क लगता है लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं है आप इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करके एक्टरनल कीबोर्ड की हेल्प से मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।
Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
दोस्तों अगर आप कोई ऑनलाइन काम करते हैं जिसमें हिंदी में टाइपिंग करना है और आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम नहीं है लेकिन फिर भी आपको कंप्यूटर पर कनेक्ट करके टाइपिंग करने वाले कीबोर्ड की सहायता से ही टाइपिंग करनी है तो यहां पर आपका स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है।
आपको बस इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा यहां पर मैंने कंप्यूटर वाले कीबोर्ड की सहायता से हिंदी टाइपिंग करने का आसान तरीका बताया है जिसे पढ़कर आपकी मदद जरूर होगी।
कीबोर्ड से मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग करने के लिए जरूरी चीजें
- आपके पास एक मोबाइल फोन (स्मार्टफोन) होना चाहए।
- एक External Keyboard की जरूरत होगी जिससे आप टाइपिंग कर सकते हैं। कंप्यूटर स्टोर से यह कीबोर्ड ₹500 – ₹800 में मिल जाता है।
- OTG केबल की जरूरत होगी।
कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करें
- सबसे पहले OTG केबल को मोबाइल के charging port से अटैच करें।
- उसके बाद Keyboard के USB केबल को OTG केबल से कनेक्ट करें।
- अब मोबाइल के Settings में जाकर Additional Settings पर टैप करें।
- OTG connection का ऑप्शन खोजे और उसे ऑन करें।
- अब कीबोर्ड आपके मोबाइल से कनेक्ट हो चुका है।
Gboard Keyboard App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें
- गूगल प्ले स्टोर में जाए और Gboard – the Google Keyboard App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
Gboard Keyboard सेटअप गाइड
जब आप Gboard app को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेंगे उसके बाद Gboard Keyboard को सेटअप करना होगा उसके बाद आप उसमें Hindi भाषा में लिख सकते हैं।
Gboard को डिफॉल्ट कीबोर्ड बनाएं
- Gboard को default keyboard बनाने के लिए Settings पर जाए।
- वहां Additional settings पर टैप करें।
- Keyboard and input method पर टैप करें।
- Manage keyboards पर टैप करें।
- Gboard को enable करें।
हिन्दी भाषा ऐड करें
- Keep Notes या कोई सा भी note ऐप ओपन करें और Text box पर tap करें। (जहां टाइपिंग करना है वहां Tap करें)
- मोबाइल स्क्रीन में कीबोर्ड खुलेगा उसमें Settings icon पर टैप करना है।
- Languages पर टैप करें।
- Add keyboard पर टैप करें।
- उसके बाद Hindi Language पर टैप करें और Hindi कीबोर्ड add करें।
- हिंदी टाइपिंग के लिए “Hindi” या “Hinglish” Layout सेट करें।
- अगर आप हिन्दी लेआउट सेट करते हैं तो Hindi अक्षरों पर टैप करके लिख सकते हैं और अगर Hinglish लेआउट सेट करते हैं तो हिंदी शब्द को अंग्रेजी अक्षरों से टाइप कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर Hinglish लेआउट सेट करते हैं तो जब आप “Namaste” टाइप करेंगे तो वह “नमस्ते” में बदल जाएगा।
- अगर टाइपिंग करते समय English में टाइप हो रहा है तो स्पेस बटन को होल्ड करें और Hindi भाषा को चुनें।
Keyboard से Mobile में Hindi Typing करना शुरू करें
- किसी भी ऐप (जैसे WhatsApp, Notes, या Browser) को ओपन करें।
- उसके बाद आपने मोबाइल से जो External Keyboard Connect किया है उसके बटन को प्रेस करें और Hindi में टाइप करना शुरू करें।
- तो इस प्रकार आप कंप्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल में कनेक्ट करके हिन्दी भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं।
Read also –
- Mobile में Hindi Typing कैसे करें – 5 आसान तरीके जो आपके काम आएंगे
- अपने Mobile का Recharge कैसे करें घर बैठे
- Mobile में Call Recording कैसे बंद करें?
वीडियो देखें –
Conclusion
इस लेख के माध्यम से मैने Keyboard Se Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare के बारे में बताया है। अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है लेकिन आपको कंप्यूटर वाले Keyboard का इस्तेमाल करते हुए Hindi में typing करना है तो यह लेख आपके लिए जरूर हेल्पफुल होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर करें, धन्यवाद।