फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म? इन 5 आसान तरीकों से बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी लाइफ

क्या आपके फोन में भी जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या आ रही है और इस कारण बार- बार चार्जिंग पर लगाना पड़ता है तो यहां कुछ उपयोगी तरीके बताए जा रहे हैं, इन्हें एक बार जरूर आजमाए बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी और आपकी ये प्रॉब्लम काफी हद तक ठीक हो जाएगी।

नई मोबाइल लेने के शुरुआती दिनों में फोन का परफॉर्मेस और बैटरी लाइफ शानदार होती है लेकिन कुछ साल बाद उसका बैटरी बैकअप घट जाता है इससे कई बार आपको निराशा भी हुई होगी, हो सकता है कोई जरूरी प्रोग्राम चल रहा है और आपको उस दौरान फोटोग्राफी करनी हो पर मोबाइल बैटरी खत्म होने की वजह से आप फोटोग्राफी नहीं कर पाते और इवेंट के अच्छे पल मिस हो जाते हैं।

आजकल अच्छे बैटरी लाइफ वाले मोबाइल की जरूरत हमें होती है क्योंकि अब केवल कॉल थोड़ी न करनी है, गेम्स और वीडियो भी तो प्ले करते हैं, जो लोग गेमिंग करते हैं उनके लिए अच्छा बैटरी लाइफ वाला फोन बहुत जरूरी हो जाता है। तो आइए बिना देरी किए मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं? जान लेते हैं।

इन 5 आसान तरीकों से बढ़ाएं मोबाइल की बैटरी लाइफ

Battery saving tips for phones

तरीका 1: मोबाइल का ब्राइटनेस कम रखें –

अगर आप ब्राइटनेस बढ़ाकर रखते हैं तो बैटरी खपत ज्यादा होती है। कई लोग नाइट में भी ज्यादा ब्राइटनेस में फोन चलाते हैं तो ये भी एक कारण है जल्दी बैटरी खत्म होने का ये बेसिक बातें हैं पर इसका ख्याल रखें, अगर आवश्यकता न हो तो कम ब्राइटनेस के साथ फोन चलाएं, इससे बैटरी तो बचेगी ही आपके आंखों की सुरक्षा के लिए भी सही है।

तरीका 2: बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें

जब हम कोई काम करने के लिए एप्लीकेशन को ओपन करते हैं और जब काम पूरा हो जाता है तब हम back बटन प्रेस करके या होम बटन प्रेस करके एप्लीकेशन से बाहर आ जाते हैं लेकिन आपको क्या लगता है इससे वह एप्लीकेशन पूरी तरीके से क्लोज हो जाता है? नहीं दरअसल वह बैकग्राउंड में चलते रहता है और मोबाइल की बैटरी की खपत करते रहता है। अगर हम बात कर रहे हैं मोबाइल की बैटरी बचाने की तो यह भी जरूरी हो जाता है कि बैकग्राउंड में चल रहे हैं एप्लीकेशन को बंद कर दिया जाए। बैकग्राउंड एप्स को बंद करने के लिए आपको रीसेंट ऐप्स बटन (Recent Apps Button) को टच करना होगा इससे आपको हाल ही में खोले गए एप्लीकेशन के टैब्स दिखेंगे आपको उन सभी को हटा देना है। जब यह बैकग्राउंड में ओपन रहते हैं तो धीरे-धीरे करके आपका बैटरी का उसे करते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि बैकग्राउंड एप्स को बंद रखा जाए।

तरीका 3: बैटरी सेवर मोड का उपयोग

मोबाइल में मल्टी टास्किंग करते हुए या एक साथ चाहिए एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में ओपन करके रखने से बैटरी खत्म होते रहती है इसके अलावा हाई डेफिनेशन वीडियो गेम प्ले करने से भी बैटरी की खपत होती है। आपको हर स्मार्टफोन में बैटरी सेवर नाम से एक ऑप्शन मिलता है जिसका काम होता है बैटरी की बचत करना। जब आप बैटरी सेवर ऑन करते हैं तो यह फीचर कुछ विशेष तरीके से बैटरी की खपत को काम करता है। आप चाहते हैं की बैटरी कम खपत हो तो आप इस ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं।

  • बैटरी सेवर ऑन करने के लिए आपको मोबाइल के सेटिंग्स में जाना है और Battery वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
  • वहां पर बैटरी सेवर या पावर सेविंग मोड नाम से एक ऑप्शन होगा आपको उसे ऑन कर देना है।
  • वहां आपको सुपर पावर सेविंग मोड का ऑप्शन भी दिखेगा आप चाहे तो उसे भी ऑन कर सकते हैं इससे फोन की बैटरी की ज्यादा बचत हो सकती है।

तरीका 4: डार्क मॉड का उपयोग

स्मार्टफोन में आपको डार्क मॉड का ऑप्शन मिलता है अगर आप चाहते हैं की बैटरी की खपत कम हो तो आप डार्क मॉड को ऑन कर सकते हैं।

  • मोबाइल में डार्क मॉड ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा।
  • डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद डार्क मॉड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा मोबाइल में डार्क मॉड इनेबल हो जाएगा।

तरीका 5: ऐप्स के नोटिफिकेशन सीमित करें

मोबाइल में बहुत सारे अलग-अलग एप्लीकेशन इंस्टॉल रहते हैं जिनमें से कुछ का हम इस्तेमाल करते हैं और कुछ का नहीं। जिन एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करते हैं उनका नोटिफिकेशन ऑन रख सकते हैं लेकिन अगर आप किसी अप का इस्तेमाल नहीं करते और उसका नोटिफिकेशन चालू है तो आप उसे बंद कर सकते हैं।

बार-बार नोटिफिकेशन आने वाले एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन जब आप बंद कर देते हैं तब आपकी बैटरी की बचत काफी होती है क्योंकि जब नोटिफिकेशन आते रहता है तो मोबाइल में बार-बार नोटिफिकेशन का टोन बजाते रहता है और इससे मोबाइल बैटरी उसे होते रहता है इसलिए जो जरूरी एप्लीकेशन नहीं है उसका नोटिफिकेशन बंद रख सकते हैं।

  • नोटिफिकेशन बंद करने के लिए एप आईकॉन पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • ऐप इन्फो पर टैप करें।
  • मैनेज नोटिफिकेशंस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नोटिफिकेशन को बंद कर दें।

फोन के बैटरी की खपत कम करने के लिए अतिरिक्त टिप्स

कम पावर वाले ऐप्स का इस्तेमाल करें: अगर आप मोबाइल पर बड़े साइज वाले एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं जो कि अधिक MB के होते हैं तो आपके मोबाइल का बैटरी जल्दी खत्म होगा। अगर आप अधिक MB वाले गेम्स चलाते हैं तो भी बैटरी ज्यादा खत्म होता है।

अगर किसी एप्लीकेशन का लाइट वर्जन अवेलेबल है तो आप उसे इंस्टॉल कर सकते हैं एप्लीकेशन का लाइट वर्जन होने की वजह से वह कम बैटरी की खपत करता है।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा इस आर्टिकल के माध्यम से हमने कुछ बेसिक बातों को साझा किया है जिनको अपना कर आप अपने मोबाइल की बैटरी को काफी हद तक बचा सकते हैं और अपने बैटरी को अधिक देर तक चला सकते हैं मतलब बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। अगर आपके लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल है तो आप इसे अपने मित्रों के साथ भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर साझा करें।

Leave a Comment