दोस्तों अगर आपके पास एक कंप्यूटर है तो आप उसमें बड़ी ही आसानी से हिंदी भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं पर अगर आप मोबाइल फोन का use करते हैं और कभी आपको मोबाइल पर ही हिंदी में टाइपिंग करना हो तो कैसे करेंगे? (Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare) आपको इसी के बारे में आज के इस आर्टिकल में बताने वाला हूं।
भारत में हम आमतौर पर आसपास के लोगों से हिंदी भाषा में ही बातचीत करते हैं ऐसे में अगर हमें कोई पत्र या लेटर डिजिटल तरीके से किसी को भेजना है तो हिंदी में टाइपिंग करना जरूरी हो जाता है। कोई सूचना भेजने हो या कोई आमंत्रण पत्र भेजना हो तो आमतौर पर हिंदी भाषा में ही कार्ड बनाकर भेजा जाता है तो अगर आपको भी हिंदी में टाइपिंग करने की जरूरत पड़ रही है लेकिन आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।
मोबाइल आज के समय पर सबके पास होता है और मोबाइल अब स्मार्ट हो गया है जिसमें कंप्यूटर पर की जाने वाली कार्य को भी कर पाना संभव हो गया है आप मोबाइल पर टाइपिंग भी कर सकते हैं और उसे प्रिंटर पर प्रिंट भी कर सकते हैं। चलिए अब जान लेते हैं ऐसी कौन से तरीके हैं जिससे हम मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।
Mobile में Hindi Typing कैसे करें – 5 आसान तरीके
अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हिंदी भाषा में टाइपिंग करने की जरूरत कभी ना कभी जरूर पड़ सकती है, लेकिन अगर यह पता नहीं है तो आपको मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग करना कठिन लग सकता है, आपको यहां पर जो 5 तरीके बताए जा रहे हैं वे बहुत आसान हैं।
1. Gboard का इस्तेमाल करें
Gboard एक virtual keyboard app है जिसे गूगल द्वारा विकसित किया गया है। इसे Android और iOS devices पर यूज किया जा सकता है। इसे सबसे पहले मई 2016 में रिलीज किया गया था।
इस ऐप का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। हिंदी के अलावा इसमें कई अलग-अलग भाषाओं में टाइपिंग करने का विकल्प भी मिलता है आप जिस भाषा में लिखना चाहते हैं उसका चुनाव करके लिखना शुरू कर सकते हैं।
हिंदी टाइपिंग के लिए Gboard का सेटअप करना।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Gboard ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। वैसे एंड्रॉयड में ये पहले से इंस्टॉल रहता है अगर नहीं है तो पहले डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
- उसके बाद Settings में जाए, वहां पर Additional Settings का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
- Keyboard and input method पर क्लिक करें।
- Manage keyboards पर क्लिक करें।
- अब Gboard को Enable करें। और Gboard को default keyboard के रूप में set करें।
- मैसेज या WhatsApp में जाए और वहां Text box में tap करें। (आप किसी भी Text box में टैप कर सकते हैं) Text box में tap करते ही स्क्रीन में Gboard ओपन हो जायेगा।
- Gboard Settings में जाना होगा उसके लिए वहां Settings का icon होगा उस पर टैप करें।
- अब अपने हिसाब से Themes, Language, Voice Typing Etc. features को customize कर सकते हैं।
- हिंदी में टाइपिंग करने के लिए Gboard में Languages Add करना होगा उसके लिए Gboard में जो Settings icon है उस पर टैप करें और फिर Languages पर टैप करें।
- Add keyboard पर टैप करें उसके बाद हिन्दी Language select करें।
- टाइपिंग करने के लिए किसी भी text box पर tap करें, by default Gboard में English language सिलेक्ट रहेगा उसे change करना होगा, उसके लिए Gboard में नीचे की तरफ स्पेस बटन के साइड में Language Switcher Icon होगा उस पर long tap करें, और Hindi Language को select करें।
- अब आपको हिंदी में टाइपिंग करने के लिए किसी भी टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करना है उसके बाद टाइपिंग करते जाना है आप जो भी टाइप करेंगे वो हिन्दी में टाइप होता जायेगा।
- अब आपका Gboard setup हो चुका है।
2. Google Translate का उपयोग करें
गूगल ट्रांसलेट की मदद से आप टाइप किए गए किसी भी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं, उदाहरण के लिए English को हिंदी में अथवा किसी अन्य भाषा में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं।
केवल text ही नहीं बल्कि यह एक तस्वीर में लिखे गए text को भी ट्रांसलेट कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को कोई भाषा समझ में नहीं आ रहा तो वह गूगल ट्रांसलेट की हेल्प से उसे अपनी भाषा में अनुवाद करके आसानी से पढ़ सकता है।
आप गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करके मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग भी कर सकते हैं इसके बारे में नीचे बताया गया है।
Hindi Typing के लिए Google Translate का सेटअप करना।
- Play Store में जाए वहां से Google Translate App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
- App इंस्टॉल कर लेने के बाद उसे open करें।
- वहां आपको पहले हिंदी भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
- आपको text box में टैप करना है और वहीं आपको माइक का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर टैप करना है, Mic इनेबल हो जाएगा उसके बाद आप जो भी टाइप करना चाहते हैं वो बोलें वहीं हिंदी में लिखता जाएगा, आप इस प्रकार voice टाइपिंग करके भी मोबाइल Hindi भाषा में टाइप कर सकते हैं।
- आप जो भी लिखना चाहते हैं बस वो कहते जाए टाइपिंग होता जायेगा, टाइपिंग हो जाने के बाद आप उसे सिलेक्ट करके कॉपी कर लें और फिर किसी भी टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं, आप मैसेज या नोट्स में भी पेस्ट कर सकते हैं या WPS Office में पेस्ट करके उसे डॉक्यूमेंट के रूप में सेव कर सकते हैं।
3. Google Input Tools का इस्तेमाल करें।
मोबाइल पर हिन्दी में टाइपिंग करने के लिए गूगल इनपुट टूल्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसकी हेल्प से आप आसानी से हिन्दी में टाइपिंग कर सकते हैं, Google Input Tools से हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है👇
- मोबाइल पर किसी भी ब्राउजर को ओपन करें।
- गूगल पर Google Input Tools सर्च करें।
- फर्स्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद Try it out पर क्लिक करना है।
- Google input tools खुलेगा, उसमें आपको English के जगह पर Hindi Language को सिलेक्ट करना होगा।
- आपको English🔽 पर टैप करना है उसके बाद अलग-अलग languages की लिस्ट आ जाएगी आपको वहां Hindi को सिलेक्ट करना है।
- अब text box में tap करें और मोबाइल के कीबोर्ड से टाइपिंग करें आप जो भी टाइप करेंगे वो हिन्दी में टाइप होता जायेगा।
4. वॉइस टाइपिंग का उपयोग करें
- Android Mobile में Gboard Keyboard app पहले से इंस्टॉल रहता है। आपको Gboard settings में जाकर Languages पर टैप करना है और add keyboard में जाकर हिंदी कीबोर्ड एड करना है।
- उसके बाद किसी भी Text box में क्लिक करें। Voice Typing के लिए Gboard Keyboard में आपको एक Mic का ऑप्शन मिलता है आप उस पर टैप करके हिन्दी में बोलें वह हिंदी में टाइप करते जायेगा। इस तरह हिंदी में वॉइस टाइपिंग के द्वारा आप Hindi में लिख सकते हैं।
वॉइस टाइपिंग करते समय ध्यान रखें
- वॉइस टाइपिंग करने के लिए तेज इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप जो भी बोले वो जल्दी-जल्दी टाइप हो जाए।
- वॉइस टाइपिंग करते समय शब्दों को धीरे-धीरे और स्पष्ट उच्चारण के साथ बोलें।
- वॉइस टाइपिंग के लिए शांत वातावरण का चुनाव करना बेहतर हो सकता है इससे आपकी वॉइस माइक में अच्छे से कैप्चर होगा।
5. Desh Hindi Keyboard का उपयोग करें
आप हिन्दी टाइपिंग करने वाले ऐप को इंस्टॉल करके भी हिंदी लैंग्वेज में लिख सकते हैं, आप Desh Hindi Keyboard का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step-1: App डाउनलोड और इंस्टॉल करें
- प्ले स्टोर में जाए और Desh Hindi Keyboard सर्च करें। उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
- अब Desh Hindi Keyboard App को ओपन करें।
Step-2: Desh Hindi Keyboard को Activate करें
- App ओपन करने के बाद Activate Keyboard पर टैप करें। उसके बाद एक पॉपअप आयेगा उसमें Agree पर टैप करें।
- अब Manage keyboards open हो जायेगा वहां से Desh Hindi Keyboard को enable करें। एक पॉपअप आयेगा उसमें Activate पर टैप करें।
Step-3: Keyboard Select करें
- Select Keyboard पर टैप करें और Desh Hindi Keyboard को सिलेक्ट करें।
- App Setup complete हो चुका है।
- अब किसी भी टेक्स्ट बॉक्स में tap करके हिन्दी में टाइपिंग कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों अब आपको यह पता चल गया होगा कि मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें? (mobile me Hindi typing kaise kare) अब आप आसानी से हिन्दी में मैसेज टाइप कर सकते हैं, या मोबाइल पर ही हिंदी भाषा में डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद।
Read also –
- अपने Mobile का Recharge कैसे करें घर बैठे
- मोबाइल में अपनी आवाज कैसे रिकॉर्ड करते हैं?
- Mobile में Call Recording कैसे बंद करें?
FAQs – Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
उत्तर – नहीं, अगर आपको वॉइस टाइपिंग करना है तो उसके लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है। जब आप टाइप करें तो उस समय नेटवर्क अच्छा होना चाहिए तभी वॉइस टाइपिंग सही से काम करेगा।
उत्तर – मोबाइल में फास्ट टाइपिंग करने के लिए आप वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको Gboard Keyboard में भी वॉइस टाइपिंग करने का ऑप्शन मिलता है आपको कीबोर्ड में एक Mic दिखेगा उस पर tap करे Mic ON हो जायेगा उसके बाद आप जो भी कहेंगे वो टाइप होता जायेगा, इस प्रकार आप मोबाइल में फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं। मोबाइल में फ़ास्ट टाइपिंग करने का यह अच्छा तरीका है। लेकिन वॉइस टाइपिंग के लिए fast internet connection की जरूरत होगी क्योंकि तभी आपकी वॉइस अच्छे से कैप्चर होगा और टाइपिंग जल्दी होगा। आप हिंदी भाषा में भी फास्ट टाइपिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको Gboard में पहले हिंदी भाषा को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद माइक पर tap करके फ़ास्ट हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।