मोबाइल को बिना केबल के टीवी से कैसे कनेक्ट करें? | स्मार्ट तरीका आजमाएं

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके आप मोबाइल स्क्रीन को टेलीविज़न के बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं। अगर आप कोई वीडियो या मूवी को बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो स्मार्टफोन को बस अपने टीवी से कनेक्ट कर दें और बड़े स्क्रीन पर अपना मनपसंद मूवी देखने का आनंद लें।

मोबाइल को बिना केबल के टीवी से कैसे कनेक्ट करें?

Mobile ko bina cable ke TV se kaise connect kare
Mobile ko bina cable ke TV se kaise connect kare

कई तरीके से आप स्मार्टफोन को टेलीविज़न से कनेक्ट कर सकते हैं आज हम आपको बिना केबल का उपयोग किये मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं जो आपके बहुत काम आएगा। आपके पास एक स्मार्ट टीवी होना चाहिए जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर होना चाहिए और आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

मोबाइल को टीवी से बिना केबल के कनेक्ट करने का स्मार्ट तरीका

TV पर Miracast ऑन करें

  • टेलीविज़न रिमोट में होम बटन को दबाएं और होम स्क्रीन पर जाये।
  • App menu में जाना होगा आपको वहां Screen Mirroring या Miracast का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर जाना है।
  • अगर Miracast app नहीं है तो स्मार्ट टीवी में प्ले स्टोर में जाएं वहां से इनस्टॉल कर लें उसके बाद उसे चालू कर लें।

Mobile पर Miracast ऑन करें

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Miracast App डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
  • मोबाइल में WiFi ON करें।
  • लोकेशन भी ON करें।
  • Miracast App को ओपन करें।
  • Cast / mirror पर क्लिक करें।

स्मार्ट टीवी का नाम दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है, स्क्रीन पर connecting लिखा हुआ आएगा आपको थोड़ा सा wait करना है उसके बाद जैसे ही स्मार्टफोन टीवी से कनेक्ट हो जायेगा, उसके बाद मोबाइल के स्क्रीन को टीवी के बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं।

बिना ऐप इनस्टॉल किये मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें

  • स्मार्ट टीवी में Miracast open कर लें।
  • मोबाइल में आपको siwpe down करना है वहां अलग-अलग icon दिखेंगे आपको Screencast पर tap करना है।
  • स्क्रीनकास्ट में आपको Smart tv Device का name show होगा आपको बस उस पर tap कर देना है, मोबाइल ऑटोमेटिकली आपके स्मार्ट टेलीविज़न से कनेक्ट हो जायेगा।

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

आज आपने सीखा

मोबाइल को अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट करने का तरीका आज इस आर्टिकल में बताया गया है यह बहुत आसान तरीका है, क्योंकि लगभग सभी स्मार्ट टीवी में Screencast या Screen Mirroring का फीचर रहता है। आप इसका use करके मोबाइल के स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं आप जो भी App ओपन करेंगे, वीडियो प्ले करेंगे या कोई Song प्ले करेंगे वो भी टेलीविज़न पर ही चलेंगे। अगर यह पोस्ट हेल्पफुल है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Leave a Comment