आमतौर पर सुबह जल्दी उठने के लिए लोग अलार्म लगाया करते हैं आपके पास अगर अलार्म घड़ी है तो आप उसमें भी अलार्म लगा सकते हैं। अब तो मोबाइल पर ही अलार्म सेट करने का ऑप्शन मिलता है तो आप जितने बजे का अलार्म लगाएंगे उसी टाइम पर अलार्म टोन बजने लगेगा। अगर आपको पता नहीं है कि मोबाइल फोन में अलार्म कैसे सेट करें? या Mobile me Alarm kaise lagaye तो आज के आर्टिकल में इसी के बारे में बताऊंगा।
मोबाइल फोन पर अलार्म घड़ी कैसे सेट करें?
आमतौर पर जब हमें किसी दिन सुबह जल्दी उठना होता है तो हमें अलार्म सेट करने की जरूरत पड़ती है। आप आसानी से किसी भी मोबाइल में अलार्म लगा सकते हैं यह ऑप्शन आपको कीपैड मोबाइल और टच स्क्रीन मोबाइल दोनों में मिल जाता है।
कीपैड वाले मोबाइल में Alarm कैसे लगाएं?
- आपको अपने मोबाइल के बीच वाले बटन (center button) को दबाना है और menu में चले जाना है।
- वहां पर Clock या Alarm नाम वाले icon ढूंढें और फिर आपको फोन के (up, down, left, या right button) बटन की सहायता से उस icon को सिलेक्ट कर लेना है और ok करने के लिए बीच वाला बटन प्रेस करना है।
- उसके बाद वहां Set Alarm का ऑप्शन मिलेगा, आपको वहां से अलार्म को ऑन करके अपने अनुसार टाइम सेट कर देना है। (e.g: 5:30AM)
- टाईम सेट कर लेने के बाद Save या ok पर click करें। बस इतना करते ही कीपैड वाले फोन में अलार्म सेट हो जायेगा।
- फोन के मॉडल के अनुसार अलार्म सेट करने का प्रोसेस थोड़ा डिफरेंट हो सकता है लेकिन ज्यादातर कीपैड वाले फोन में लगभग इसी तरीके से अलार्म सेट कर सकते हैं।
टच स्क्रीन वाले एंड्रॉयड मोबाइल में Alarm कैसे लगाएं?
अगर आपके पास Android Mobile या स्मार्टफोन है तो आप उसमें बड़ी आसानी से अलार्म लगा सकते हैं, इसके लिए आपको अलार्म सेट करने के अलग-अलग apps भी मिल जायेंगे जिसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन हम by default अलार्म सेट करने का जो Application मोबाइल में पहले से रहता है उसी का यूज करके अलार्म कैसे लगाते हैं यह जानने वाले हैं।
- मोबाइल में ऐप मेन्यू पर जाए।
- वहां Alarm या Clock नाम से एक ऐप होगा उस पर टैप करके उसे ओपन करें।
- ऐप ओपन हो जाने के बाद + आइकन पर टैप करें।
- अब टाइम सेट करें की किस समय घंटी बजेगी (e.g: 5:00AM/PM)
- उसके बाद ✔️ चेक आइकन पर टैप करके settings save करें। आपका अलार्म सेट हो जायेगा।
Alarm में Ringtone कैसे Set करें?
जब आप अलार्म सेट करते हैं तो पहले से उसमें अलार्म सेट रहता है लेकिन आप चाहें तो अपने अनुसार अलार्म रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
- मोबाइल में अलार्म वाला एप्लीकेशन ओपन करें।
- आपने जो अलार्म ऐड किया है उस पर टैप करें।
- उसमें Ringtone का विकल्प दिखेगा उस पर टैप करें।
- वहां Ringtones की लिस्ट होगी, अपने अनुसार किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- वहां Select from files का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करके File Manager से किसी भी Audio या Song को अलार्म का रिंगटोन बना सकते हैं।
मोबाइल में अलार्म को बंद कैसे करें?
अलार्म बंद करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले अलार्म वाले ऐप में चले जाना है, वहां पर जो अलार्म ऐड किया गया है, वो नजर आएगा। आपको उसके ठीक आगे Alarm को enable या disable करने का बटन होगा आपको उस पर टच करना है अलार्म ऑफ हो जायेगा, ऑन करने के लिए फिर से Tap करना होगा।
Read also –
FAQs – Mobile में Alarm Set कैसे करें?
Ans: अलार्म सेट करने के लिए आपको अलार्म वाले ऐप में जाना होगा और + आइकन या Add Alarm पर क्लिक करके जिस टाइम के लिए अलार्म सेट करना चाहते हैं वो टाइम सेट कर दे और फिर ✔️ चेक पर या Save पर क्लिक कर दें, अलार्म सेट हो जायेगा।
Ans: अलार्म की आवाज़ बढ़ाने के लिए सेटिंग्स पर जाएं, साउंड एंड वाइब्रेशन पर जाए, और फिर अलार्म वाले ऑप्शन में Volume Slider को स्लाइड करके बढ़ा दे आप इसे फुल कर सकते हैं ताकि जब अलार्म बजे तो फुल साउंड आए।