अपने Mobile का Recharge कैसे करें घर बैठे – Step By Step 2024

दोस्तों आज के समय पर हर किसी के पास अपना खुद का मोबाइल फोन है। पहले किस समय में जब मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो जाता था तो हम टॉप अप खरीद कर अपना मोबाइल रिचार्ज कर लेते थे। लेकिन वक्त के साथ अब रिचार्ज करने का जो तरीका है वह बदल गया है अब तो मोबाइल के माध्यम से घर बैठे रिचार्ज करना संभव हो गया है।

आप अपनी पसंदीदा रिचार्ज प्लान का चुनाव करके उस प्लान से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन उसे करते हैं तब तो आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बहुत से विकल्प मिल जाते हैं, आप किसी भी यूपीआई ऐप के माध्यम से तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आप सिखाने वाले हैं कि मोबाइल का रिचार्ज कैसे करें घर बैठे? आप खुद का मोबाइल या अपने फैमिली या फ्रेंड्स का मोबाइल नंबर भी रिचार्ज कर सकते हैं, यह जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

मोबाइल का रिचार्ज कैसे करें घर बैठे? – Step By Step

Mobile ka recharge kaise kare
Mobile ka recharge kaise kare

यहां पर मोबाइल रिचार्ज करने का अलग-अलग तरीका बता रहा हूं आप अपने अनुसार किसी भी तरीके से फोन रिचार्ज कर सकते हैं।

1. एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से

डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आपको सबसे पहले किसी भी यूपीआई एप में जाकर मोबाइल रिचार्ज वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
  • अपना मोबाइल नंबर डालें जिसमें भी आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • अपने अनुसार रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद पेमेंट मैथड में Debit card वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। आपको वहां Add New Card का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • डेबिट कार्ड नंबर एंटर करें, कार्ड एक्सपायरी डेट इंटर करें, और CVV नंबर एंटर करके Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास जिस बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड है, उस बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे आपको एंटर करके सबमिट करना होगा।
  • OTP सबमिट करने के बाद पेमेंट हो जायेगा और आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा।

2. UPI ऐप्स (जैसे Google Pay, Phonepe, BHIM)

अगर आप गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे यूपीआई एप का इस्तेमाल करते हैं तो उसके माध्यम से आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आजकल स्मार्टफोन यूजर्स यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से ही खुद का मोबाइल घर बैठे रिचार्ज कर लेते हैं।

  • अप अप के माध्यम से मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप जो भी UPI app यूज करते हैं उसे ओपन कर लें।
  • ऐप में recharge and pay bills के section में mobile recharge का ऑप्शन मिलता है जिसमें मोबाइल का आइकॉन दिखेगा, आपको उसी पर क्लिक करना है।
  • वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आप जिस रिचार्ज प्लान से नंबर रिचार्ज करना चाहते हैं उस प्लान का रिचार्ज अमाउंट एंटर करें या फिर अपने पसंदीदा प्लान सेलेक्ट करें।
  • रिचार्ज प्लान सेलेक्ट कर लेने के बाद Pay वाले ऑप्शन पर Tap करें।
  • अपना यूपीआई पिन इंटर करें और ✔️ चेक आइकन पर टैप करें। उसके बाद पेमेंट हो जायेगा और आपके मोबाइल में रिचार्ज हो जायेगा।

3. Telecom Operator Apps (Airtel Thanks, My Jio, Vi App, BSNL Selfcare)

टेलीकॉम ऑपरेटर ऐप्स का इस्तेमाल करके भी आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आप जिस कंपनी का सिम कार्ड चलाते हैं उस कंपनी के ऐप में आपको मोबाइल फोन रिचार्ज करने का ऑप्शन मिलता है वहां से भी रिचार्ज किया जा सकता है।

अगर आपके पास Airtel SIM card है तो Airtel thanks, Jio SIM card है तो My Jio app, Vi सिम है तो Vi ऐप और BSNL का sim card है तो BSNL Selfcare App का इस्तेमाल करके Phone नंबर रिचार्ज कर सकते हैं।

मैं Jio सिम का इस्तेमाल करता हूं इसलिए मैं My Jio App के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते हैं इसके बारे में नीचे बता रहा हूं।

  • My Jio ऐप इंस्टॉल करके उसे ओपन करें। ऐप में दो ऑप्शन नजर आयेंगे Mobile और JioFiber, आपको Mobile को सिलेक्ट करना है।
  • अपना Jio नंबर enter करें और Generate OTP पर टैप करें। आपके नंबर पर OTP आयेगा वो ऑटोमेटिकली एंटर हो जायेगा और नंबर वेरिफाई हो जायेगा। उसके बाद ऐप में login हो जायेंगे।
  • होम पेज में आपको Recharge का विकल्प मिल जाता है आपको उस पर टैप करना है।
  • अब आप अपने अनुसार एक Recharge Plan चुनें। रिचार्ज प्लान के नीचे ही आपको Recharge का बटन दिखेगा उस पर टैप करें।
  • उसके बाद एक पेमेंट मैथड सिलेक्ट करें। आप UPI App के मध्यम से, Debit Card से, Wallet से, Netbanking आदि से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट हो जाने के बाद फोन मे रिचार्ज हो जायेगा।

Read also –

Conclusion

दोस्तों मोबाइल रिचार्ज करने की जरूरत हम सबको होती है ऐसे में आप ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं आप चाहे तो अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के मोबाइल नंबर पर भी रिचार्ज कर सकते हैं। Mobile का Recharge कैसे करें? इसके बारे में इस लेख में आसान शब्दों में बताया गया है, यह लेख पढ़ने के बाद आप खुद से मोबाइल रिचार्ज करना जरूर सीख गए होंगे। मैं इसी तरह के हेल्पफुल आर्टिकल्स पब्लिश करता रहता हूं अगर आपको मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी पढ़ना अच्छा लगता है तो हमारे ब्लॉग पर आपको इसी से संबंधित लेख पढ़ने को मिलेंगे। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment