Mobile में Ringtone कैसे लगायें? रिंगटोन सेट करने का तरीका

मोबाइल में रिंगटोन लगाना जरूरी होता है, जब आपके फ़ोन में कॉल आता है तब रिंगटोन बजने लगता है और इसी से आपको पता चलता है की फ़ोन में कोई कॉल आया है और आप रिंगटोन का साउंड सुनकर कॉल उठाते हैं।

अगर फ़ोन में रिंगटोन सेट न हो तो जब कॉल आता है तो मोबाइल में कोई साउंड नहीं बजता, अगर आपने वाइब्रेशन चालू किया हो तो फ़ोन केवल वाइब्रेट करेगा, ऐसे में अगर आप फ़ोन के पास नहीं है मतलब यदि फ़ोन आपसे दूर रखा हुआ है तो आपको टोन सुनाई नहीं देती और कॉल miss हो जाता है। Ringtone set करने से अगर फ़ोन दूर भी रखा हो तो उसमें टोन बजता है और आपको पता चलता है की फ़ोन में कोई कॉल आया है।

मोबाइल रिंगटोन क्या है?

मोबाइल रिंगटोन वह टोन या ध्वनि है जो आपके फोन पर किसी का कॉल आने पर बजती है। Mobile user उसी ध्वनि को सुनकर call receive करता है। सभी mobile devices चाहे वो smartphone हो या keypad वाला फोन सभी में Ringtone होता है जो कॉल आने पर बजाता है। Mobile users इस ध्वनि, साउंड या रिंगटोन को जब चाहें तब change कर सकते हैं, वो चाहें तो किसी गाने को ringtone के रूप में set कर सकते हैं, जिससे call आने पर उनके फोन में सॉन्ग बजता है। यदि फोन साइलेंट मोड में हो तो कॉल आने पर कोई sound नहीं बजेगा इससे हमें पता नहीं चलेगा की किसी ने कॉल भी किया है, लेकिन रिंगटोन सेट रहने से जब कॉल आएगा तो तुरंत फोन में Ringtone बजने लगेगी और हमें पता चल जायेगा की फोन में कॉल आया है, और हम कॉल उठाकर व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।

Ringtone का Length और Format

Ringtone set करने से पहले ये जान लें कि रिंगटोन का Ideal Length कितना होना चाहिए? तो एक रिंगटोन का Ideal Length 15-30 seconds होता है, इसलिए अगर आप ऐसे song को रिंगटोन बना रहे हैं जो कुछ (5-10) seconds के बाद शुरू होता है तो ऐसे सॉन्ग को रिंगटोन न बनाएं, आप तुरंत शुरू होने वाले गाने या साउंड को ही ringtone बनाएं, ताकि कॉल आते ही फोन में वह टोन बजाने लगे। आप WAV, mp3 etc. audio format के सॉन्ग को Mobile Ringtone बना सकते हैं।

Ringtone की Quality Check करें

किसी भी Sound या Audio को Ringtone बनाने से पहले उस Audio की Quality और Clarity Check कर लें, ताकि जब वो ऑडियो बजे तो ज्यादा अच्छा sound करें। आप Earphone लगाकर उस audio की Quality और Clarity का पता लगा सकते हैं। आप उस sound को रिंगटोन के लिए चुन सकते हैं जिसमें Noise न हो और जो tone बज रहा हो वह स्पष्ट सुनाई दे रहा हो, और अच्छे quality का ऑडियो हो।

Mobile me Ringtone kaise lagaye? रिंगटोन सेट करने का तरीका

Mobile me Ringtone kaise lagaye
  1. सबसे पहले मोबाइल के “Settings” पर जाए।
  2. वहाँ पर “Sound and vibration” का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  3. Scroll करते हुए नीचे जाए और वहां जो “Ringtone” का विकल्प है उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपको वहां सिस्टम रिंगटोन्स की लिस्ट दिखेगी आप एक – एक करके सुन कर देख सकते हैं, और जो वाला रिंगटोन अच्छा लगे उसे बस select कर लेना है उसके बाद वह टोन मोबाइल का रिंगटोन बन जायेगा।
  5. यदि आप कोई दूसरा Ringtone सेट करना चाहते हैं मतलब आपके मोबाइल में मौजूद किसी Song या गाने को mobile पर ringtone के रूप में सेट करना चाहते हैं तो वहां पर आपको “Select from files” का ऑप्शन भी मिल जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  6. Select from files पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल डिवाइस में मौजूद songs की लिस्ट आ जाएगी आप वहां से अपने मनपसंद गाने को select करके उसे फ़ोन का रिंगटोन बना सकते हैं। तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में रिंगटोन लगा सकते हैं।

Ringtone Volume और Settings

रिंगटोन लगाने के बाद अगर आपको लगता है Ringtone का जो sound है वह बहुत कम या बहुत ज्यादा है और उसे आप अपने अनुसार सेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Settings में जाए।
  • Sound and vibration पर टैप करें।
  • उसके बाद आपको Volume का सेक्शन नजर आएगा जिसमें Media Volume, Ringtone, Notification और Alarms Volume control करने का विकल्प मिलेगा जिसमें टैप करके आप वॉल्यूम कम ज्यादा कर सकते हैं।
  • अगर रिंगटोन वॉल्यूम कम या ज्यादा करना है तो रिंगटोन वॉल्यूम स्लाइडर या वॉल्यूम कंट्रोल स्लाइडर को अपने मुताबिक कम या ज्यादा करके देख सकते हैं और आपको रिंगटोन का जितना वॉल्यूम रखना है उतना सेट कर सकते हैं।

Mobile में Ringtone Set करने के फायदे

  • फ़ोन में अगर रिंगटोन लगाया गया हो तो जब भी किसी का कॉल आएगा तो मोबाइल में सेट किया गया रिंगटोन बजने लगेगा जिससे आपको तुरंत पता चल जायेगा की फ़ोन में किसी का कॉल आया है।
  • कई बार हम घर में फ़ोन कहीं रखकर भूल जाते हैं तो उसे ढूंढने के लिए दूसरे फ़ोन से उस मोबाइल में फ़ोन लगाते हैं उस मोबाइल में यदि रिंगटोन सेट रहता है तो वह बजता है और हमें पता चलता है की फ़ोन कहाँ पर है।

Mobile me Ringtone kaise Change kare?

  • अगर आप mobile का रिंगटोन बदलना चाहते हैं तो आपको पहले तो Phone के Settings में जाना होगा।
  • Sound and vibration में जाकर “Ringtone” के ऑप्शन पर click करना है।
  • यदि पहले से कोई system ringtone selected है तो उसके जगह पर available कोई दूसरा ringtone select कर सकते हैं और उसे ringtone के रूप में set कर सकते हैं।
  • आपका कोई favorite song है जिसे ringtone बनाना चाहते हैं तो select from files पर क्लिक करके अपना favorite song select कर लें।
  • बस हो गया, इतना करते ही पहले जो भी ringtone आपके फोन में सेट किया गया था वह change हो जायेगा और एक नया रिंगटोन सेट हो जायेगा।
  • यदि आपको फिर से रिंगटोन चेंज करना हो तो इसी प्रकार आपको पहले settings में जाना है, Sound and vibration में जाना है, ringtone में जाना है, और वहां Ringtone set करने का विकल्प मिल जाता है।

आपके लिए कुछ हेल्पफुल आर्टिकल्स:

FAQs – मोबाइल में रिंगटोन सेट करने से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

1. किसी गाने को मोबाइल फ़ोन का रिंगटोन कैसे बनायें?

उत्तर – आप किसी भी गाने को मोबाइल का रिंगटोन बना सकते हैं, इसके लिए आपको पहले सेटिंग्स में जाकर Sound and vibration पर जाना होगा। वहां Ringtone ऑप्शन में जाकर select from files पर click करना होगा। उसके बाद जिस गाने को रिंगटोन बनाना है उसे select करना होगा।

2. क्या अपनी आवाज को रिंगटोन के रूप में सेट किया जा सकता है?

उत्तर – हाँ, आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके उसे मोबाइल के रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

Conclusion

इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप Mobile में Ringtone लगाना जरूर सीख गए होंगे, रिंगटोन सेट करने का बहुत तरीका इस आर्टिकल में बताने का प्रयास किया है मैंने, यदि यह लेख आपको हेल्पफुल लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, इस आर्टिकल से रिलेटेड अगर किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment