अगर आपको मोबाइल में कीबोर्ड की सहायता से कुछ भी टाइप करना है तो उसके लिए आपको यह जानना होगा की कीबोर्ड को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें? आपको यहां पर इसके बारे में बहुत आसान तरीके जानकारी मिल जाएगा।
कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने हेतु जरूरी चीजें:-
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए।
- मोबाइल में जिस प्रकार का चार्जिंग port है उसके अनुसार एक OTG cable की ज़रूरत भी होगी।
- अगर आपके मोबाइल में C type charger लगता है तो आपको C type वाला OTG केबल की जरूरत पड़ेगी, इसी प्रकार अपने मोबाइल के चार्जिंग port के अनुसार OTG केबल का चयन करें।
- एक कीबोर्ड की आवश्यकता होगी, इसे आप कंप्यूटर स्टोर से या ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं, ₹500-₹800 में आपका अच्छा कीबोर्ड देखने को मिल जायेगा।
कीबोर्ड को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?
कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको OTG केबल की जरूरत पड़ेगी इसे आप मार्केट से या ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जो ₹100 – ₹200 में मिल जाता है।
- पहले मोबाइल के Charging port में OTG को अटैच करें।
- अब कीबोर्ड के USB cable को OTG cable के USB port से अटैच करें। अटैच करने के बाद आपका कीबोर्ड, मोबाइल से कनेक्ट हो जायेगा।
- कई बार OTG केबल के माध्यम से कीबोर्ड को कनेक्ट करने के बाद भी वह कनेक्ट नहीं हुआ रहता मतलब कीबोर्ड काम नहीं करता, जब हम कुछ टाइप करते हैं तो कुछ टाइप नहीं होता ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ मोबाइल फोन में आपको OTG connection का एक ऑप्शन मिलता है, अगर वो ऑफ रहेगा, तो OTG केबल से जो भी डिवाइस कनेक्ट करेंगे वह काम नहीं करेगा, अगर आप चाहते हैं की OTG cable के माध्यम से आप जो डिवाइस कनेक्ट करें जैसे पेन ड्राइव, माउस या कीबोर्ड, वह काम करे तो आपको सेटिंग्स में जाकर OTG connection वाला ऑप्शन को जरूर ऑन करें।
- OTG connection वाला ऑप्शन को ऑन करने के लिए पहले Mobile Settings में जाएं।
- वहां पर आपको Additional settings पर क्लिक करना है।
- आपको वहां OTG connection का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके उसे ऑन करें।
- अब मोबाइल से कीबोर्ड सक्सेसफुली कनेक्ट हो जायेगा, कीबोर्ड कनेक्टेड है या नहीं इसका पता आप कीबोर्ड के लाइट को देखकर लगा सकते हैं, आप Caps lock button Press करके देखें अगर light जल रहा है मतलब कीबोर्ड कनेक्ट हो चुका है।
कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने के फायदे –
- जब कीबोर्ड को मोबाइल कनेक्ट करते हैं तब आप बड़े ही आसानी से टाइपिंग कर पाते हैं।
- अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है लेकिन आपको कीबोर्ड पर टाइपिंग प्रैक्टिस करनी है तो भी आप OTG केबल के द्वारा कीबोर्ड को मोबाइल से जोड़कर टाइपिंग करने का अभ्यास कर सकते हैं।
- अगर आपको कोई काम करना है जैसे कोई डॉक्यूमेंट तैयार करना है लेकिन उसके लिए आपको बहुत ज्यादा टेक्स्ट टाइप करना है तो अगर आप अपने मोबाइल से टाइप करेंगे तो आपको ज्यादा समय लग सकता है, पर अगर कीबोर्ड को मोबाइल से जोड़कर किसी ऐप जैसे WPS office, Microsoft Office Etc. में टाइपिंग किया जाए तो अगर आपका टाइपिंग स्पीड फास्ट है तो आप बहुत कम समय में अपना टाइपिंग से रिलेटेड काम कंप्लीट कर सकते हैं, इस प्रकार उस स्थिति में जब आपके पास किसी कारण से लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तब आप कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट करने भी टाइपिंग कर सकते हैं और अपना काम पूरा कर सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें :-
- एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें
- PhonePe App से Mobile Recharge कैसे करें
- लैपटॉप से पेन ड्राइव में फोटो कैसे डालें जानें आसान तरीका
- मोबाइल में अपनी आवाज कैसे रिकॉर्ड करते हैं?
- अपना खुद का गाना कैसे बनाएं – Apna khud ka Gana kaise banaye
- मोबाईल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करें?