Mobile में Password कैसे लगाएं – बहुत आसान तरीका

अभी के समय में सबके पास स्मार्टफोन होता है अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको उसमें सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड जरूर लगाना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने फोन में पासवर्ड सेट नहीं करते हैं और फोन को किसी दूसरे के हाथ में दे देते हैं तो वह आपकी जरूरी फाइल्स और पर्सनल चीजें देख सकता है, यदि आप चाहते हैं कि आपकी निजी जानकारियां फोन में सुरक्षित रहें और उसे कोई आसानी से पढ़ या देख ना सके तो उसके लिए आपको मोबाइल में Password लगा लेना चाहिए।

अगर आप नए स्मार्टफोन यूजर है तो आपको शुरुआत में पासवर्ड लगाना थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन यकीन मानिए यह बहुत आसान है और इस आर्टिकल में मैं जो तरीका बताने वाला हूं उसे तरीके को फॉलो करके आप किसी भी स्मार्टफोन में आसानी से पासवर्ड को लगा सकते हैं अथवा उसे चेंज कर सकते हैं।

आपको अपने मोबाइल डिवाइस को सुरक्षित रखना होगा क्योंकि अभी के टाइम पर हमारा जो डेटा होता है वह बहुत महत्वपूर्ण होता है उसका कोई गलत उपयोग न कर सके इसका ध्यान देना जरूरी है इसी लिए मोबाइल फोन में पासवर्ड लगाया जाता है।

Mobile Phone में Password कैसे लगाएं

Mobile Phone में Password कैसे लगाएं

कीपैड वाले मोबाइल से लेकर स्मार्टफोन तक सभी में पासवर्ड लगाने का फीचर उपलब्ध रहता है। कीपैड वाले फोन में जहां नंबर टाइप करके फोन को अनलॉक कर सकते हैं वहीं स्मार्टफोन में बहुत सारे अनलॉक फीचर मिल जाते हैं जैसे नंबर टाइप करके अनलॉक करना, फेस अनलॉक फीचर का उपयोग, पैटर्न का उपयोग और फिंगरप्रिंट का उपयोग करके फोन अनलॉक करने का फीचर उपलब्ध रहता है।

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो उसमें आप कैसे पासवर्ड लगा सकते हैं उसके बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है आपको सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है 👇

  1. अपने मोबाइल फोन के सेटिंग्स पर जाएं।
  2. Password and biometrics वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. Set Lock screen password पर क्लिक करें।
  4. एक इमोर्टेंट मैसेज show होगा, चाहें तो उसे पढ़ सकते हैं, वहीं आपको Continue का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपको New Password Enter करना है, आप जो पासवर्ड enter करेंगे उसे जरूर याद रखें।
  6. New Password को Verify करने के लिए दुबारा वही same वही Password Enter करें।
  7. बस इतना करते ही आपके Phone पर पासवर्ड सेट हो जायेगा।

Mobile में Password कैसे Change करें

  1. पासवर्ड लगाने के बाद future में अगर आप कोई नया पासवर्ड सेट करना चाहते हैं मतलब Password change करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Settings में जाकर Password and biometrics पर क्लिक करना होगा।
  2. फिर Lock screen password पर टैप करना होगा।
  3. आपने अपने फोन में जो Password set किया है उसे enter करना होगा।
  4. अब Modify Password पर क्लिक करें।
  5. फिर से आपको Old Password Enter करना होगा जो आपने Phone में सेट किया है।
  6. अब आपको New Password Enter करना है।
  7. Password Enter करने के बाद आपको नया पासवर्ड को वेरिफाई करने के लिए दुबारा वही पासवर्ड डालना है, उसके बाद Phone का पासवर्ड चेंज हो जायेगा और नया पासवर्ड सेट हो जायेगा।

इसे भी पढ़े :–

FAQs –

1. अपने फोन को लॉक करने का सबसे सुरक्षित तरीका क्या है?

उत्तर – इस लेख में बताये गए तरीके को फॉलो करके आप सुरक्षित रूप से फ़ोन को लॉक कर सकते हैं या उसमें पासवर्ड लगा सकते हैं। आपको सुरक्षति रूप से पासवर्ड लगाने या फ़ोन लॉक करने हेतु एक बात अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए की जो पासवर्ड आप सेट कर रहे हैं उसे नोट कर ले या अच्छे से याद कर लें, क्योंकि फ़ोन unlock करने के लिए आपको वही पासवर्ड enter करना होगा, पासवर्ड भूल जाने से Phone अनलॉक करने में प्रॉब्लम हो सकती है।

2. क्या मुझे अपने फोन पर लॉक लगाना चाहिए?

उत्तर – बिलकुल, आपको अपने फ़ोन पर लॉक लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपका मोबाइल डिवाइस काफी हद तक सुरक्षित हो जाता है, और डिवाइस में मौजूद महत्वपूर्ण डेटा सेफ रहता है।

Leave a Comment