अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है, स्पीड कम हो गया है, तो इसका कारण यह हो सकता है की आपका फोन स्टोरेज फुल हो गया है। जब आप नया फोन यूज करते हैं तो उसमें तुरंत applications open होते हैं लेकिन कुछ साल बाद जब उसमें अलग-अलग apps install करते हैं, फाइल्स download करते हैं, Photos, videos स्टोर करते हैं तो storage में load बढ़ता है, यही आमतौर पर मुख्य reason यही होता है phone हैंग होने का।
यदि आपका phone hang हो या slow हो जाए तब आप उसका storage खाली कर सकते हैं इससे mobile का performance पहले जैसा हो जायेगा।
मोबाइल फोन के स्टोरेज को कैसे खाली करें?
Mobile device का storage full हो जाए तो आपको उसे खाली करना चाहिए ताकि phone smoothly work करे।
Phone से files को delete करना होगा because ये files ही phone पर load डाल रहे हैं। Different types के files हो सकते हैं जैसे document, video, audio, image etc. उनको आपको delete करना होगा ताकि फोन में पर्याप्त space बन जाए लेकिन उससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना है।
मोबाइल फोन के स्टोरेज को खाली करने से पहले याद रखें:
- फोन को खाली करने या फोन के फाइल्स को delete करने से पहले जो भी important files like video, audio, image etc. सभी को दुसरे device जैसे Pen Drive, Mobile, Computer में रख लें ताकि वो सब delete न हो।
- जरूरी फाइलों को आप File sharing apps जैसे SHAREit, File Sharing – InShare, Xender etc. का use करके other devices में send कर सकते हैं ताकि important data safe रहे।
फोन स्टोरेज को कैसे खाली करें (How to free up Phone Storage?)
- इसके लिए आपको File manager में जाना होगा।
- वहां Folders नजर आएंगे, आपने जिस folder में large files रखा है उसे open करें।
- Large files में videos, movies etc. आते हैं जो normally लोग फोन में रखते हैं उनको डिलीट करना होगा।
- उसे delete करने के लिए उस पर long tap (long press) करें, आपके सामने नीचे तरफ delete का ऑप्शन आएगा उस पर टैप करें।
- उसके बाद Delete पर टैप कर दें, वो फाइल डिलीट हो जायेगा।
- Large size वाले files को डिलीट करने से फोन आराम से खाली हो जाता है क्योंकि इन्हीं फाइलों से स्टोरेज फुल हो जाता है।
- इसी तरह छोटे फाइल्स, या वो फाइल्स जो किसी काम का नहीं उसे हटाएं।
- कई बार पुराने screenshot को लोग डिलीट नहीं करते तो वो भी storage full करता है उसे भी डिलीट करें।
- यदि आपने mobile के सभी फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए किसी दूसरे storage device में ट्रांसफर कर दिया है तो आप पूरे folders से फाइलों के एक साथ select करके delete कर सकते हैं।
इस तरह बड़े साइज के फाइलों को डिलीट करके आप अपने फोन स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।
Files को आसानी से डिलीट करें
अगर फाइल मैनेजर में जाकर आप फाइल्स को डिलीट करते हैं तो इसमें आपको अधिक समय लग सकता है, फाइलों को आसानी से delete करने के लिए आप files by Google app को Google play store से download and install कर सकते हैं।
- Files by Google ऐप को ओपन करें।
- App में आप देख जायेंगे की storage कितना full है और कितना space बाकी है।
- इसमें junk files clean करने का विकल्प मिलता है, clean पर click करते ही एक पॉपअप आएगा उसमें clear पर क्लिक करें उसके बाद junk files clean हो जायेगा।
- ऐप में आपको Delete old screenshots का ऑप्शन भी मिलेगा जिसमें select files पर टैप करना है और जिस screenshot को delete करना है उस पर tap करके उसे select करते जाए, यदि सभी screenshots delete करना है तो All items पर टैप करें और फिर Move files to Trash पर क्लिक करें फाइल्स वहां से हट जायेगा।
- ऐप में Delete blurry photos का सेक्शन भी होगा जिसमें select files पर टैप करके पहले files select करना है और delete (Move files to Trash) वाले बटन पर क्लिक करना है।
- Delete large files का विकल्प भी होगा उसमें भी आपको select files में जाकर large files को select करके डिलीट कर देना है।
- इसी तरह delete downloaded files का ऑप्शन होगा जिसमें downloaded files show होंगे आपको उन्हें select करके डिलीट करना है।
- फाइलों को डिलीट कर लेने के बाद, App में ऊपर की ओर Left side में जो 3 lines नजर आ रहे हैं उस पर क्लिक करना है उसके बाद Trash पर क्लिक करें, वहां सभी deleted files show होंगे आपको ऊपर में All items पर पर टैप करके सभी files को एक साथ select कर लेना है उसके बाद Delete पर क्लिक करना है। एक पॉपअप आएगा कन्फर्म करते हुए आपको उसमें भी Delete बटन पर क्लिक करना है उसके बाद सभी selected files permanently delete हो जाएंगे।
- जब आप mobile का storage full करने वाले files को डिलीट कर देंगे तो phone storage खाली हो जायेगा।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आपने मोबाइल फोन के स्टोरेज को खाली करना सीख लिया होगा। अगर कभी भी आपका मोबाइल स्टोरेज फुल हो जाता है तो आप इसी प्रकार उसे खाली कर सकते हैं और मोबाइल में पड़ने वाले लोड को कम कर सकते हैं इस मोबाइल का परफॉर्मेंस भी बेहतर देखने को मिलता है। हमारे इस ब्लॉग पर इसी तरह के हेल्पफुल आर्टिकल्स पढ़ने को मिलते हैं, उम्मीद करता हूं आज का यह लेख भी आपके लिए हेल्पफुल होगा, इस लेख को आप अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।