अगर आप पहली बार कंप्यूटर चला रहे हैं और आपको एक टास्क दिया गया है कि आपको कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाना है तो आपको यह बहुत चैलेंजिंग लगेगा लेकिन यह बहुत आसान सा काम है। इस आर्टिकल में मौजूद तरीका बताने वाला हूं उसे आप बहुत आसानी से फॉलो करके न्यू फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं और उसके अंदर जरूरी फाइल्स, डॉक्यूमेंट इत्यादि को स्टोर करके रख सकते हैं।
पहले तो यह जान लें कि फोल्डर क्रिएट करने की जरूरत क्यों पड़ती है हमें, तो इसका जवाब बहुत सिंपल है, अगर आप किसी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपने घर में कहीं भी रख देंगे तो जब उसकी जरूरत आ पड़े तो उसे खोजना मुश्किल हो जायेगा, यही सोचने में बहुत टाइम लग जायेगा कि आखिर आपने वह डॉक्यूमेंट कहां रखा था, और फिर उस डॉक्यूमेंट को ढूंढने के लिए छानबीन करना पड़ता। लेकिन जब आपके पास कोई फाइल होता है और उसी फाइल में डॉक्यूमेंट को संभाल कर रखते हैं तो आपको जब उस डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी आप तुरंत फाइल खोलेंगे और उसमें से डॉक्यूमेंट निकाल लेंगे, अगर अलग अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट हैं तो उनके लिए अलग अलग फाइल ले सकते हैं और उसका नामकरण कर सकते हैं जिससे दस्तावेजों को खोजना आसान हो जायेगा।
इसी तरह अगर आप कंप्यूटर पर मौजूद इमेज, ऑडियो वीडियो आदि को एक ही जगह रख दें तो आपको किसी एक वीडियो को ढूंढ पाना मुश्किल लगेगा, लेकिन यदि इमेज के लिए Image नाम से फोल्डर बना दे इसी तरह ऑडियो और वीडियो के लिए भी अलग – अलग फोल्डर बना दें तो जब हमें वीडियो देखना होगा तो हम Video वाले फोल्डर को open करेंगे और जब ऑडियो सुनना होगा तो Audio फोल्डर को ओपन करेंगे, तो देखा आपने जब आप Folder बना देते हैं तो आपके लिए किसी Files को खोजना बहुत आसान हो जाता है।
2 मिनट में नया फोल्डर बनाना सीखें
- Step-1: कंप्यूटर में This PC open करें उसके बाद किसी भी ड्राइव को ओपन करें जिसमें आप नया फोल्डर बनाना चाहते हैं।
- Step-2: अब वहां खाली जगह पर mouse से right-click उसके बाद New वाले ऑप्शन पर mouse pointer को लाएं।
- Step-3: जब आप New वाले ऑप्शन पर mouse pointer को लायेंगे तो वहां और भी ऑप्शन आ जायेंगे जिनमें सबसे ऊपर Folder का ऑप्शन दिखेगा उस पर click कर दें।
- Step-4: फोल्डर पर जैसे ही click करेंगे, तो आप देखेंगे की वहां एक folder आ जायेगा। अब बारी है उस फोल्डर को कोई नाम देने की by default उसमें New folder लिखा होगा जो selected रहता है आपको उसके जगह अपने फाइल के according name type करना होगा जैसे अगर उस फोल्डर में video file रखना है तो उसे videos नाम दे सकते हैं, Folder का name type करने के बाद आपको Enter Press करना है, Folder create हो जायेगा।
Folder को Rename कैसे करें?
- Folder को Rename करने का मतलब है उसे कोई नया नाम देना, तो उसके लिए आपको सबसे पहले उस Folder पर right-click करना है जिसका नाम बदलकर कोई नया नाम देना चाहते हैं।
- अब Rename वाले विकल्प पर click करना है और आप Folder को जो नाम देना चाहते हैं उसे Type करें और Enter Press करें।
Read more:-
- लैपटॉप से पेन ड्राइव में फोटो कैसे डालें जानें आसान तरीका
- मोबाइल में अपनी आवाज कैसे रिकॉर्ड करते हैं?
- अपना खुद का गाना कैसे बनाएं – Apna khud ka Gana kaise banaye
- मोबाईल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करें?