नमस्ते मित्रों, आपका फिर से स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में इस पोस्ट में, इस लेख में जानेंगे कि मोबाइल में आवाज कैसे रिकॉर्ड करते हैं? यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो उसमें आप आसानी से अपने आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं और जब चाहे तब सुन सकते हैं।
कई बार हमें इंपोर्टेंट स्पीच को रिकॉर्ड करना होता है जैसे अगर कोई स्पेशल इवेंट या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां पर विशेष अतिथि द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बातों को पब्लिक के सामने रखा जो आपको अच्छा लगा और आप उसे अपने मोबाइल डिवाइस पर रिकॉर्ड करके रखना चाहते हैं ताकि बाद में उसे सुना जा सके तो उसके लिए आपको यह जरूर से पता होना चाहिए कि आखिर मोबाइल में ऑडियो रिकॉर्डिंग कैसे की जाती है या मोबाइल में आवाज को कैसे रिकॉर्ड करते हैं? यकीन मानिए यह बहुत ही आसान है और इस लेख को पढ़ने के बाद आप यह सीख जाएंगे अगर आपको खुद की आवाज भी रिकॉर्ड करके सुननी है तो भी आप अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सकते हैं तो लिए इस लेख को शुरू करते हैं।
मोबाइल में अपनी आवाज कैसे रिकॉर्ड करते हैं?
अपनी आवाज या वॉइस को रिकॉर्ड करने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए। वॉइस रिकॉर्डिंग का विकल्प कीपैड वाले मोबाइल फोन में भी मिल जाता है लेकिन इस लेख में मैंने स्मार्टफोन पर आवाज रिकॉर्ड करने का तरीका बताया हुआ है।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में ऐप मेन्यू पर जाना होगा।
- वहां आपको अलग-अलग ऐप्स नजर आएंगे जिसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हुआ है, आपको Recorder नाम वाले ऐप को ढूंढना है और उस पर टैप करना है, इससे रिकॉर्डर ऐप ओपन हो जायेगा।
- रिकॉर्डर ऐप में आपको एक गोल Red बटन दिखेगा जो रिकॉर्डिंग बटन है रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको उसे पर टैप करना होगा।
- पहले उस Red बटन पर टैप करें और आप जो कुछ भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे बोलते जाइए आपका वॉइस मोबाइल में रिकॉर्ड होता जाएगा।
- वहां पर आपको टाइमर भी देखने को मिलेगा जिससे आपको पता चलता है कि आपने कितनी देर तक रिकॉर्डिंग की है। जब आपको लगे की अब आपको रिकॉर्डिंग स्टॉप करना है तो दोबारा Red बटन पर टैप करें, रिकॉर्डिंग स्टॉप हो जाएगा।
- अब वहां एक ✓ चेक का साइन आ जायेगा आपको उस पर टैप करना है।
- अब आपने जो रिकॉर्ड किया है उसे ऑडियो फाइल को मोबाइल डिवाइस में सेव करने से पहले एक नाम देना होगा, ऑडियो फाइल को आप अपने अनुसार कुछ भी नाम दे सकते हैं (eg: my recording)
- ऑडियो फाइल को नाम देने के बाद फिर से ✓ पर टैप करें आपका रिकॉर्डिंग मोबाइल डिवाइस से save हो जायेगा।
फोन पर सबसे अच्छा ऑडियो कैसे रिकॉर्ड करें?
अगर आप अच्छा ऑडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि आप उसके लिए माइक्रोफोन का उसे करें जिसमें हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्ड होती है लेकिन अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उसमें भी काफी अच्छी क्वालिटी में अपनी ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं बस आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना होगा, आइए उनके बारे में जानते हैं।
- आप जहां पर अपनी आवाज (ऑडियो) को रिकॉर्ड करना चाहते हैं पहले यह सुनिश्चित करें कि वहां का वातावरण शांत है और किसी भी प्रकार का शोर कल नहीं हो रहा है।
- अगर आप कमरे में बैठकर अपनी आवाज को मोबाइल पर रिकॉर्ड करने वाले हैं तो उससे पहले फैन को ऑफ कर दे ताकि audio में कोई noise record ना हो।
- अगर आप पक्की इमारत में रहते हैं तो वहां आप कुछ भी कहेंगे तो वह गूंजेगा और आपके आवाज के साथ आवाज की गूंज भी रिकॉर्ड हो जायेगी, इसे रोकने के लिए आप जहां रिकॉर्ड करते हैं वहां मोबाइल के आसपास कंबल या गद्दे रख सकते हैं इससे गूंज काफी कम हो जायेगी इसके अलावा आप घर के अलमारी में अपने मोबाइल फोन को रख सकते हैं और वहां पर आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इससे काफी हद तक नॉइस और जो आवाज की गूंज है वह भी कम हो जायेगा और आपकी आवाज स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो जायेगी।
- अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते हैं उसके बाद अपनी आवाज को मोबाइल डिवाइस पर रिकॉर्ड करते हैं तो वह पहले से काफी ज्यादा स्पष्ट रूप से और अच्छे से रिकॉर्ड होगा यदि आप गाना गाते हैं और उसे फोन पर रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप इस तरीके को एक बार अपना कर जरूर देख सकते हैं आप काफी अच्छी तरीके से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
मोबाइल फोन पर अच्छी क्वालिटी में आवाज कैसे रिकॉर्ड करें?
आमतौर पर हम वॉइस रिकॉर्ड करने के लिए by default जो रिकॉर्डिंग ऐप मोबाइल में इंस्टॉल्ड रहता है उसका यूज करते हैं उसमें भी अच्छा sound रिकॉर्ड हो जाता है लेकिन अगर हम थर्ड पार्टी app का यूज करें तो उसमें advance features मिल जाते हैं जिससे audio quality को enhance किया जा सकता है। मैं ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके अगर आप वॉइस रिकॉर्ड करते हैं तो आप पहले से अच्छी quality में voice record कर सकते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाए और सर्च करें “Dolby on” आपके सामने “Dolby on: Record Audio & Music” नाम से एक App आ जायेगा उसे मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
- अब इस ऐप को ओपन करें।
- Record बटन पर टैप करें।
- आप जो भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे बोलते जाए, आप इस ऐप में गाना भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- रिकॉर्डिंग स्टॉप करने के लिए दुबारा Record बटन पर टैप करें। रिकॉर्ड किए गए वॉइस / सॉन्ग को आप इसी ऐप में सुन भी सकते हैं।
- Recently आपने जो Record किया है वह ऐप में उपर की तरफ दिखेगा उस पर टैप करके आप उसे प्ले कर सकते हैं।
- जब रिकॉर्डिंग प्ले हो रहा होगा तब आप वहां नीचे देखें, वहां पर आपको Tools का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने पर आपको रिकॉर्डिंग क्वालिटी को और इंप्रूव करने के लिए टूल्स मिल जायेंगे जिनका यूज आप कर सकते हैं जैसे Style, Noise, Tone, Boost, Trim इन टूल्स का इस्तेमाल आप अपने रिकॉर्ड किए गए साउंड को काफी हद तक इंप्रूव कर सकते हैं।
Read Also:-
- अपना खुद का गाना कैसे बनाएं – Apna khud ka Gana kaise banaye
- मोबाईल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करें?
FAQs –
Answer: अगर आप साउंड रिकॉर्ड करने के लिए एक अच्छा ऐप खोज रहे हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिसके हेल्प से आप अच्छा साउंड रिकॉर्ड कर सकते हैं। मैं अच्छे क्वालिटी में अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए “Dolby On: Record audio and music” इस ऐप का इस्तेमाल करता हु और काफी अच्छा वॉइस रिकॉर्ड हो जाता है आप भी इसे एक बार try करके देख सकते हैं।