दोस्तों, एक और हेल्पफुल आर्टिकल में आपका स्वागत है, आज आप सीखेंगे की Amazon से बिजली बिल पेमेंट कैसे करें? यकीन मानिए यह जान लेने के बाद आप आसानी से Electricity Bill Pay कर सकेंगे।
अगर आपके घर में बिजली कनेक्शन लगा है तो हर महीने आपके पास बिजली का बिल आता होगा जिसे आपको जमा करना पड़ता है।
टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही कई कार्यों को ऑनलाइन तरीके से किया जाने लगा है जिससे काम को आसानी से पूरा कर पाना मुमकिन हुआ है।
अगर आप बिजली ऑफिस में जाकर बिल जमा करते हैं तो इसमें आपको लाइन में खड़ा होना पड़ता है और ज्यादा समय भी लग जाता है, आने जाने का टाइम अलग से लगता है। लेकिन अगर आप तुरंत बिल जमा करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन तरीका अपना सकते हैं।
आपने Amazon के बारे में तो जरूर सुना होगा जिसे दुनिया की Top ई-कॉमर्स कंपनियों में जाना जाता है जहां से कस्टमर्स अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को select करके उसे buy कर सकते हैं।
आप Amazon app या फिर Amazon की official website में जाकर online shopping कर सकते हैं। Amazon ऐप के अंदर आपको अब Amazon pay का ऑप्शन मिल जाता है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार का online payment कर पाना possible हो गया है, इसके माध्यम से आप बिजली बिल भी pay कर सकते हैं। इस लेख में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Amazon से बिजली बिल पेमेंट करने का तरीका
अमेज़न ऐप से आप शॉपिंग करने के अलावा Amazon mini tv पर web series and shows भी देख सकते हैं। Amazon ऐप में आपको Amazon Pay का ऑप्शन भी मिल जाता है जहां से आप पेमेंट से संबंधित कार्यों को पूरा कर सकते हैं अमेजन पे का यूज करके आप Electricity Bill का payment भी easily कर सकते हैं।
Amazon से बिजली बिल का पेमेंट कैसे करें?
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर अमेजन ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और Mobile Number and Password enter करके अमेजन account बना लें।
- अकाउंट बना लेने के बाद अमेजन पे में अपना Bank Account Add करें, पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट add करना जरूरी होता है।
- जब आप अमेजन अकाउंट बना लेते हैं, उसमें बैंक खाता जोड़ लेते हैं और यूपीआई आईडी का पासवर्ड बना लेते हैं तो आप यूपीआई ऐप्स जैसे Amazon pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट करना शुरू कर सकते हैं।
- अमेज़न से Electricity Bill जमा करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले Amazon App को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको नीचे तरफ More का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें।
- अब Pay Bills, Send Money and More ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब Amazon pay open हो जायेगा। वहां पर अलग-अलग विकल्प नजर आएंगे जैसे Scan any QR, Send Money, Mobile recharge, आपको Pay Bills पर टैप करना है।
- वहां भी आपको अलग-अलग options नजर आएंगे, आपको Pay Bills वाले सेक्शन में Electricity का ऑप्शन दिखेगा उस पर टैप करें।
- अब आपको आपके राज्य (state) के विद्युत वितरण कंपनी का नाम search करना होगा और फिर उसे select कर लेना है।
- उसके बाद Business Partner Number इंटर करना होगा, अगर आपके पास कोई पुराना बिल है तो उसमें उपर को तरफ BP Number मिल जायेगा, उसे enter करना है।
- अब आपको Electricity Bill की पूरी Details मिल जायेगी, बिल जिनके नाम से आता है उनका नाम, और कितना अमाउंट पे करना है वह भी show होगा।
- अब आपको Pay पर क्लिक करके continue करना है।
- आप Bill Pay करने के लिए UPI payment method को सिलेक्ट कर सकते हैं और यूपीआई का पासवर्ड एंटर करके successfully payment कर सकते हैं। इस प्रकार आप अमेज़न से बिजली बिल पेमेंट कर सकते हैं।