Apna Amazon ka Order kaise Track kare in Hindi

दोस्तों, आजकल लोग बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं और करें भी क्यों न लोगों को एक ही जगह पर इतने सारे प्रोडक्ट्स जो मिल जाते हैं। अभी के टाइम पर ऑनलाइन लगभग सभी उपयोगी घरेलू सामान अच्छे दाम पर मिल जाते हैं, ग्राहक अपने बजट के अनुसार सामान को चुनकर उसका ऑर्डर दे सकता है और वह सामान उसके घर तक पहुंचा दिया जाता है।

उस सामान की कीमत ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से दे सकते हैं। यह बहुत आसान सा काम है ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीदी करने के कई फायदे भी होते हैं जैसे कभी विशेष अवसर जैसे होली, दीपावली, क्रिसमस आदि मौकों पर प्रोडक्ट्स में भारी छूट मिलती है ग्राहक इसका भरपूर लाभ उठाते हैं और मनचाहा या पसंदीदा प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं।

मित्रों, ऑनलाइन खरीदी करने के लिए आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो आदि के मोबाइल ऐप्स अथवा वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां पर आपको उत्पादों की विभिन्न कैटेगरी देखने को मिल जाएगी जहां से प्रोडक्ट सिलेक्ट करके उसे ऑनलाइन buy कर सकते हैं जो आपके होम डिलीवरी पते पर पहुंचा दिया जाता है।

जब हम ऑनलाइन कोई सामान मंगवाते हैं तो हम यह जानने की इच्छा होती है कि वह प्रोडक्ट अभी कहां तक पहुंचा है क्योंकि ऑनलाइन खरीदी करने के पश्चात खरीदा गया प्रोडक्ट हमारे घर तक पहुंचने में कुछ दिनों तक का समय लग सकता है।

यदि कोई ग्राहक अपने आर्डर किए गए किसी प्रोडक्ट की स्थिति जानना चाहता है अथवा वह उसे प्रोडक्ट को ट्रैक करना चाहता है तो यह संभव है वह आसानी से उसे प्रोडक्ट को ट्रैक कर सकता है जिसे उसने आर्डर किया था यह पता चल जाएगा कि ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट अभी कहां तक पहुंचा है।

आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप जैसे कि Flipkart, Meesho, JioMart आदि के माध्यम से खरीदी कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट को ट्रैक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैने Amazon ka Order kaise Track kare – Amazon का आर्डर कहाँ तक पहुंचा है यह कैसे पता करें? उसके बारे में पूरी जानकारी दी है।

नोट :- Amazon का आर्डर कहाँ पहुंचा है यह जानने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आपने अमेजन की वेबसाइट या ऐप के द्वारा कुछ ऑर्डर किया हो क्योंकि तभी आप उसे ट्रैक कर सकते हैं।

कैसे पता करें कि Amazon का ऑर्डर कहाँ तक पहुंचा है?

Amazon order kaise track kare

Step 1: आपको सबसे पहले Amazon app को ओपन करना है।

Step 2: जब app ओपन हो जायेगा तो आपको नीचे की तरफ अलग-अलग ऑप्शंस दिखेंगे आपको Menu वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।

Step 3: Menu पर टैप करते ही आपके सामने Orders का ऑप्शन आ जायेगा उस पर टैप करें।

Step 4: Orders पर टैप करने के बाद आपके सामने उन सभी ऑर्डर्स या प्रोडक्ट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसे आपने अमेजन से ऑर्डर किया है। आपको जिस ऑर्डर को ट्रैक करना है उस order (product) पर टैप करें।

Step 5: आप जिस भी ऑर्डर पर टैप करेंगे उसकी डिटेल्स के साथ ही ऑर्डर की स्थिति का पता भी लगा सकते हैं वहां से आप order को ट्रैक कर सकते हैं और जान सकते हैं की ऑर्डर कहां तक पहुंचा है, यह भी पता लगा सकते हैं की आपका ऑर्डर कब तक आपके एड्रेस पर पहुंच सकता है।

निष्कर्ष

तो देखा आपने आप बहुत आसान तरीके से यह पता लगा सकते हैं कि Amazon का आर्डर कहाँ तक पहुंचा है? उम्मीद करता हूं आपको इस लेख में बताई गई जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, आप इसे अपने अन्य मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी हेल्प हो। हमारे ब्लॉग पर इसी प्रकार की उपयोगी लेख पढ़ने के लिए आते रहें, धन्यवाद।

FAQs

Q1. किसी भी ऑर्डर को ट्रैक कैसे करें?

Ans: अगर आपने किसी भी ऐप के माध्यम से शॉपिंग किया है, कोई सामान ऑर्डर किया है तो आप उसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं उसके लिए आपको उस ऐप में जाकर ऑर्डर वाले सेक्शन पर जाना होगा और जिस ऑर्डर को ट्रैक करना है उस पर क्लिक करना होगा वहां पर आपको ऑर्डर से जुड़ी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी, वही से आप ऑर्डर को ट्रैक भी कर सकते हैं।

Leave a Comment